
Honda Activa Scooter
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में देश के ऑटो इंडस्ट्री को पारंपरिक फ़्यूल (पेट्रोल-डीजल) के बजाय इथेनॉल, मेथनॉल, ग्रीन हाइड्रोजन और अन्य ईंधन विकल्पों वाले वाहनों के निर्माण पर जोर देने को कहा था। गडकरी के इस बयान ऑटो इंडस्ट्री ने स्वागत भी किया और नए फ़्यूल वाले वाहनों पर काम शुरू करने की अपनी मंशा भी जाहिर की। वहीं होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी इसके लिए एक बेहतर प्लान बनाया है, जिसके तहत कंपनी पेट्रोल के बजाय Ethanol फ्यूल से चलने वाले वाहनों को जल्द ही देश में पेश करेगी।
होंडा के इस प्लान से एक बात तो साफ है कि कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले मॉडलों में जरूरी बदलाव कर इन्हें इथेनॉल फ़्यूल से चलने लायक बनाया जाएगा। ऐसे में कंपनी की मशहूर और बेस्ट सेलिंग मॉडल Honda Activa के भी इथेनॉल वेरिएंट को पेश किए जाने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा अभी इस बात का बारीकी से अध्ययन कर रही है कि, भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले पेट्रोल में कितनी मात्रा में इथेनॉल का मिश्रण किया जा सकता है। दरअसल, कंपनी ये जानना चाह रही है कि इस मिश्रण के बाद वाहनों के परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ रहा है, ताकि रोड पर आने के बाद ये वाहन बेहतर ढंग से काम कर सकें। ऐसा नहीं है कि होंडा के लिए ये कोई नया प्रोजेक्ट है, कंपनी फ्लैक्स-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पिछले 10 साल से ब्राजील में कर रही है।
इस नए तरह के तकनीक और फ्यूल की सफलता से कंपनी उत्साहित भी है और जल्द ही इसे भारत में भी पेश किए जाने की योजना है। यहां ये भी जानना जरूरी है कि, Honda अब तक फ्लेक्स-फ्यूल वाले 70 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन बेच चुकी है।
यह भी पढें: कार चलाना सीख रहे हैं तो तत्काल करें ये काम! घर बैठे ही बनेगा Driving Licence
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काफी दिनों पहले एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि, “मैं ऑटोमोबाइल उद्योग में सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया आप संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और कनाडा की तरह फ्लेक्स इंजन लाने में हमारा सहयोग करें।” उन्होनें कहा कि, “मैं मानता हूं कि, चारपहिया या दोपहिया दोनों तरह के वाहन पेट्रोल या इथेनॉल फ़्यूल से आसानी से चल सकते हैं।”
क्या होता है फ्लेक्स-फ़्यूल इंजन:
ये सामान्य इंटर्नल कम्ब्यूशन इंजन (ICE) इंजन (जैसा कि आज के समय में वाहनों में इस्तेमाल किया जाता है) जैसा ही होता है, लेकिन ये एक या एक से अधिक तरह के ईंधन से चलने में सक्षम होता है। कई मामलों में इस इंजन में मिक्स फ़्यूल (मिश्रित ईंधन) का भी इस्तेमाल किया जाता है। आम भाषा में समझें तो इस इंजन में पेट्रोल और इथेनॉल या मेथनॉल के मिश्रण का भी प्रयोग किया जा सकता है।
इस इंजन में ईंधन मिश्रण सेंसर का इस्तेमाल होता है जो कि मिश्रण में ईंधन की मात्रा के अनुसार खुद को एड्जेस्ट कर लेता है। इससे प्रदूषण तो कम होता ही है साथ ही वाहन का परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाता है। इथेनॉल दहन से नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करता है। इसके अलावा, इथेनॉल कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन, पार्टिकुलेट मैटर और सल्फर-डाय-ऑक्साइड को कम करने में भी मदद करता है। ईंधन के रूप में इथेनॉल के उपयोग से पेट्रोलियम के आयात पर निर्भरता भी कम होगी और ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी।
कब लॉन्च होगी Honda Activa Ethanol:
जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि, अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे आगामी 2024 तक बाजार में उतार सकती है। चूकिं अभी ये शुरुआती चरण में है और होंडा भी भारत में इस तरह के वाहन को पेश करने के प्रोजेक्ट का अध्ययन कर रहा है, इसलिए इसमें विलंब संभव है।
आपको बता दें कि, होंडा भारत में पहली ऐसी कंपनी नहीं होगी जो कि इथेनॉल से चलने वाले वाहन को पेश करेगी, इससे पहले जुलाई 2019 में टीवीएस मोटर्स अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक TVS Apache RTR 200 Fi E100 को पेश कर चुकी है, जो कि इथेनॉल फ्यूल पर चलती है।
Published on:
29 May 2022 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
