17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे 50,000 रुपये सस्ती हुई होंडा की ये बाइक, अब हो गई सिर्फ इतनी कीमत

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी नई बाइक CB300F बाइक को अगस्त में लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी अपनी बिक्री को बेहतर करने और पुराने स्टॉक को क्लियर के लिए कंपनी इस बाइक पर पूरे 50,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

2 min read
Google source verification
honda_1.jpg

Honda CB300F Price Drop: अगर आप इस महीने (December 2022) एक नई पावरफुल बाइक खरीने की सोच रहे तो इससे अच्छा मौका आपको फिर शायद ही मिले। होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी नई बाइक CB300F बाइक को अगस्त में लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी अपनी बिक्री को बेहतर करने और पुराने स्टॉक को क्लियर के लिए कंपनी इस बाइक पर पूरे 50,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह बाइक DLX और DLX PRO वेरिएंट में उपलब्ध है। यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है जिन्हें पेर्फोर्मंस पसंद है।

कीमत और ऑफर्स

Honda CB300F DLX को 2.26 लाख रुपये में और CB300F DLX PRO को 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया, लेकिन अब 50,000 के डिस्काउंट एक बाद इनकी कीमत क्रमशः 1.76 लाख रुपये (DLX) और 1.79 लाख रुपये (DLX PRO) हो गई है। लेकिन अभी कंपनी की वेबसाइट पर कीमतों को अपडेट नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं ये 3 पावरफुल बाइक्स! बिक्री में ऐसा उछाल पहले नहीं देखा


इंजन और पावर

Honda CB300F में 293cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7,500 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 25.6 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, और मोटरसाइकिल भी स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस है।


ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 276 मिमी Disk और पीछे की तरफ 220 मिमी ब्रेक्स दिए गए हैं। ये स्ट्रीट फाइटर बाइक डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। वहीं सस्पेंशन के लिए CB300F के सामने की तरफ सुनहरे रंग के यूएसडी फोर्क और इसमें पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

स्ट्रीट फाइटर को एलईडी लाइटिंग मिलती है, जो इसकी अपील को और बढ़ा देती है। यह फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है, जिसमें 5 लेवल ब्राइटनेस मिलती है। इस बाइक में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है जिससे आप अपने स्मार्टफोन इत्यादि को चार्ज कर सकते हैं। इसके फीचर्स की लिस्ट में स्प्लिट सीट्स के साथ सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम भी दिया गया है जो कि फिसलन की स्थिति में बाइक को बेहतर स्थिरता प्रदान करता


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग