19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda ने पेश किया नया जबरदस्त स्कूटर! पावर और परफॉर्मेंस में Activa से भी दमदार

Honda Click 160 में कंपनी ने आकर्षक लुक और डिज़ाइन के साथ ही एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है। इस स्कूटर को ब्लैक, व्हाइट, और रेड कलर में पेश किया गया है। इस स्कूटर की ख़ास बात ये है कि इसका पावरफुल इंजन 15Bhp की पावर जेनरेटर करता है जो कि Honda Activa के इंजन से कहीं ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
honda_click_160_scooter-amp.jpg

Honda Click 160 Scooter

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने बाजार में अपना नया स्कूटर Honda Click 160 पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजा ये स्कूटर कई मायनों में बेहद ही ख़ास है। ये एक परफॉर्मेंस स्कूटर है, जिसका पावरफुल इंजन आपको बेहतर ड्राइविंग एक्सपेरिएंस देता है। बाजार में ये स्कूटर मुख्य रूप से यामहा के Aerox 155 को टक्कर देता है।

होंडा ने अपने इस स्कूटर को फिलहाल थाईलैंड के मार्केट में पेश किया है। इसका बोल्ड और स्टायलिस डिज़ाइन इसे अन्य मॉडलों से बिल्कुल अलग बनाता है। इसमें एग्रेसिव फ्रंट फेस दिया गया है, जिसमें LED हेडलैंप, शार्प क्रीच, आकर्षक फ्रंट एप्रॉन, ब्लैक रियर व्यू मिरर, नए डिजाइन का Y-शेप वाला गोल्डेन अलॉय व्हील दिया गया है। इस स्कूटर को कई अलग रंगों में पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर शामिल हैं।

यह भी पढें: बाजार को फुल चार्ज करने को तैयार है Tata! ला रहा है 400Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें

इसके अलावा इस स्कूटर में शार्प साइड बॉडी पैनल, बड़े फ्रंट फेंडर और साइड में Click बैज दिया गया है। इसके पिछले हिस्से में आपको LED टेल लाइट, स्लिक डिजाइन वाला टर्न इंडिकेकेटर्स, सिंगल पीस सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। स्कूटर को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें स्मार्ट रिमोट की (चाबी) को भी शामिल किया गया है।


जहां तक इंजन की बात है तो इस स्कूटर में कंपनी ने 157cc की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। जो कि 15 bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है, ये इंजन CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। इसका पावर आउटपुट होंडा एक्टिवा से कहीं ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिटी और हाईवे दोनों इलाकों के लिए बेहतर उपयोगी साबित होगा।

यह भी पढें: Hero मचाएगी धूम! ला रही है ये सस्ती Electric Scooter, कीमत 60 हजार

Honda Click 160 भारतीय बाजार के लिए बेहद ही शानदार स्कूटर है, हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इसे इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं। ग्लोबली होंडा इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी खूब फोकस कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में भी एक इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश करेगी।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग