होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने शुक्रवार को 110 सीसी बाइक लिवो लाॅन्च कर दी है।
इस मौके पर वहां मौजूद होंडा के प्रेसीडेंट आैर सीर्इआे केता मुरामत्सु ने लिवाे बाइक को भारत में नर्इ जैनरेशन के जबरदस्त मोटरसाइकिल माॅडल्स के आने की शुरूआत बताया।
उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल भारत में 15 नए प्रोडक्ट लाॅन्च करने जा रही है। होंडा सीबीआर 650F की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो चुकी हैं आैर इसे जल्द ही लाॅन्च कर दिया जाएगा।
यह बाइक होंडा के कर्नाटक स्थित नर्सापुरा प्लांट में बनार्इ जाएगी।
लुक के मामले में यह होंडा की कर्इ बाइक का मिश्रण होगी। इसमें एलाॅय व्हील, क्रोम हीट शील्ड आैर लाल सस्पेंशन स्प्रिंग इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करेंगे। इसका प्लेटफाॅर्म होंडा की ड्रीम सीरिज वाला होगा।
इसका सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक आैर 109.19 सीसी इंजन इसे 7500 rpm पर 8.25 bhp की पाॅवर देगा।
यह बाइक होंडा सीबी ट्विस्टर को रिप्लेस करेगी। दिल्ली में इस बाइक के ड्रम ब्रेक वाले माॅडल की एक्स शोरूम कीमत 52,989 जबकि डिस्क ब्रेक माॅडल की 55,489 रुपए रखी गर्इ है। इसका मुकाबला टीवीएस स्टार सिटी, हीरो पैशन प्रो आैर महिंद्रा सेंचुरो जैसी बाइक के साथ रहेगा।