20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा ने लाॅन्च की स्मार्ट फीचर वाली होंडा बाइक, कीमत 60 हजार से कम

इसमें समानांतर 10-स्पोक अलॉय व्हील्स और रियर शॉक अब्जर्बर में रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Nov 20, 2015



दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरस‌ाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने के दौरान एक रहस्यमय बाइक के तौर पर होंडा सीबी शाइन एसपी (स्मार्ट पावर) पेश किया था। कंपनी ने अब 2015 होंडा सीबी शाइन एसपी को 59,900 रुपए में भारत में लॉन्च कर दिया है।


यह मौजूदा सीबी शाइन का अपडेटेड वर्जन है जो होंडा की 14वें पेशकश है। होंडा सीबी शाइन एसपी में लीवो बाइक से प्रेरित हेडलैम्प, नई टेल लैंप और क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इसमें समानांतर 10-स्पोक अलॉय व्हील्स और रियर शॉक अब्जर्बर में रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है।


कंपनी ने बाइक इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। बाइक 125सीसी, सिंगल सिलिंडर, चार स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 10.57 बीएचपी की ताकत और 10.3हृद्व का टॉर्क देता है। इस बाइक में होंडा इको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।




इसके टॉप वेरिएंट में होंडा सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। होंडा सीबी शाइन एसपी (सेल्फ-ड्रम अलॉय) की कीमत 59,900 रुपए, होंडा सीबी शाइन एसपी (सेल्फ-डिस्क अलॉय) की कीमत 62,400 रुपए और सीबीएस ट्रिम की कीमत 64,400 रुपए है।




भारत में अपनी शुरुआत के बाद से होंडा सीबी शाइन मोटरसाइकिल 125 सीसी सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोगों द्वारा होंडा शाइन की काफी पसंद किया गया है, 125ष्ष् कम्यूटर सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ बाइक में से एक है। सीबी शाइन परफॉर्मेंस और माइलेज का एक सही संतुलन है। बाइक में स्टार्ट-स्टॉप बटन की भी सुविधा दी गई है।