इसके टॉप वेरिएंट में होंडा सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। होंडा सीबी शाइन एसपी (सेल्फ-ड्रम अलॉय) की कीमत 59,900 रुपए, होंडा सीबी शाइन एसपी (सेल्फ-डिस्क अलॉय) की कीमत 62,400 रुपए और सीबीएस ट्रिम की कीमत 64,400 रुपए है।