जापानी कंपनी होंडा जल्द ही 100 cc का एक एंट्री लेवल स्कूटर पेश करने जा रही है। होंडा का यह सस्ता स्कूटर बाजार में टीवीएस जेस्ट आैर इस जैसे अन्य स्कूटर से मुकाबला करेगा।
मोटरबीम नामक एक मीडिया एजेंसी के हवाले से यह खबर आर्इ है हालांकि होंडा की आेर से अभी तक कोर्इ भी आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
होंडा इसे बाजार में अपने मोस्ट पाॅपूलर स्कूटर होंडा एक्टिवा के नीचे पजिशन करेगी।
होंडा के इस स्कूटर की हैडलाइट इसके फ्रंट पैनल पर होगी जबकि इसके इंडीकेटर्स हैंडल पर होंगे। स्कूटर की सीट आरामदायक सवारी के लिए कर्वड होगी।
इसमें एलाॅय व्हील, पिलियन राइडर के पकड़ने के लिए बैक रेल आैर स्टोरेज के लिए डिक्की होगी। स्कूटर में पीछे की आेर लगी टेललाइट एक्टिवा जैसी लगेगी।
होंडा का यह स्कूटर SCR100 के नाम से चीनी आैर कोरियार्इ बाजारों में बेचा जाता है। इसका 100 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन 7.1 PS की मैक्सिमम पाॅवर आैर 8 Nm का पीक टाॅर्क देता है।