15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिवल सीजन के लिए Honda Shine का नया अवतार भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

Honda Motorcycle एंड Scooter India ने अपनी सबसे पॉपुलर 125cc बाइक शाइन (Shine) का नया नया Celebration Edition आज देश में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification
new_shine_celebration_edition.jpg

Honda Shine Celebration Edition

Honda Motorcycle एंड Scooter India ने अपनी सबसे पॉपुलर 125cc बाइक शाइन (Shine) का नया नया Celebration Edition आज देश में लॉन्च कर दिया है। फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह मॉडल पेश किया है। इस नए एडिशन को Matte Steel Black Metallic और Matte Sangria Red Metallic कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Shine Celebration Edition की एक्स-शो रूम कीमत 78,878रुपये है। आइये जानते हैंइसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में...

होंडा शाइन के Celebration Edition को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें नई स्ट्राइप्स, गोल्डन विंगमार्क एम्बलेम और टैंक टॉप पर सेलेब्रेशन एडीशन लोगो जैसे कई लुभावने वैल्यू एडीशन्स जैसे फीचर्स दिए गये हैं। यह बाइक अब ज्याद फ्रेश और नई सी नज़र भी आती है जोकि ग्राहकों को पसंद आएगी। इसमें अब गोल्डन थीम को शामिल किया है। ग्राफिक्स पर गोल्डन लाइन्स देखने को मिलती हैं। इसके साइलेंसर को भी ग्रे टच दिया गया है जो इसे प्रीमियम फील देने में मदद करते हैं, बाइक के साइड में Gold देखने को मिलता है।

इंजन और पावर

बात इंजन की करें तो शाइन में BS6 में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में PGM-FI HET (Honda Eco Technology) टेक्नोलॉजी का यूज़ हुआ है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है। बाइक की लंबाई 2046 mm, ऊंचाई 1116mm, चौड़ाई 737mm, व्हीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लेरेंस 162 mm है। बाइक का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें: तगड़ा झटका: Honda Activa खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने 17 हजार रुपये तक बढ़ाई गाड़ियों की कीमत

कंपनी को उम्मीद है कि आगमी फेस्टिवल सीजन में नई शाइन से उनकी बिक्री में काफी इजाफा होगा, यह देश की सबसे ज्याद बिकने वाली बाइक है और ऐसे में इसका स्पेशल एडिशन ग्राहकों को पसंद आएगा।