
Honda SP 160
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अगस्त महीने में अपनी 160cc की नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। ये मोटरसाइकिल Honda Unicorn प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। कंपनी SP125 के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करेगी और उसका नाम SP160 रखा गया है। ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 160cc के साथ आएगी।
हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी ने एक टीजर लॉन्च किया था, जिसमें इस बाइक के बारे में बहुत कम जानकारियां दी गईं थी। होंडा एसपी 160 का पिछला हिस्सा वीडियो में लोजन टर्न इंडिकेटर्स की उपस्थिति के संकेत देता है, बीच में होंडा नाम लिखा हुआ है।
फीचर्स
आगामी होंडा SP160 में SP 125 के ज्यदातर फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें एक ऑल- एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक डिजीटल इंट्रक्टूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है। मोटरसाइकिल के अगले पहीये में सिंगल चैंनल ABS के साथ पावर ब्रेक और पिछले पहीये में ड्रम यूनिट रहने की उम्मीद है।
संभावित कीमत
बता दें कि Honda SP 125 की मौजूदा कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये एक्स शोरूम है। अगस्त महीने में लॉन्च होने वाली Honda SP160 की कीमत इसके आसपास रहने वाली है। इस मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर Yamaha FZ-S, Bajaj Pulsar 150 जैसी बाइक से होने वाली है।
यह भी पढ़ें: TVS जल्द लॉन्च करने वाली है अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां
कीमत
कीमत की बात करें तो, इस स्पोर्टी स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 83,400 रुपये रखी है, जबकि स्मार्ट वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 91,300 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: अगस्त महीने में Tata Punch समेत 5 कारें होंगी लॉन्च, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल
Updated on:
31 Jul 2023 10:47 am
Published on:
31 Jul 2023 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
