23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda की किफायती और दमदार बाइक SP160 के बारे में जानें 5 बातें, जो इसे बनाती है खास

Honda SP 160: हाल ही में लॉन्च हुई होंडा की नई मोटरसाइकिल Honda SP 160 के बारें में हम आज 5 खास बताने जा रहे हैं, जिसे आपको बाइक खरीदने से पहले जान लेना चाहिए।

2 min read
Google source verification
honda_sp_160___1.jpg

,,

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर डंडिया ने मंगलवार यानी 8 अगस्त को अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। ये मोटरसाइकिल Honda Unicorn प्लेटफार्म पर बेस्ड है। कंपनी SP 160 बाइक को 160cc के इंजन के साथ पेश की गई है।

पावर

यह एक प्लेटफ़ॉर्म-इंजीनियर्ड बाइक है, इसका इंजन मुख्य फ्रेम यूनिकॉर्न के समान की तरह है। इसमें एयर-कूल्ड 162cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन के तुलना पल्सर पी150, यामाहा एफजेड और सुजुकी जिक्सर से की जा रही है।


कीमत और कलर ऑप्शन

इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल स्पार्टन रेड और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे में उपलब्ध है। इसकी कीमत की बात करें तो, सिंगल पावर ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और डुअल पावर ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़ें: Audi Q8 e-tron और Q8 e-tron sportback की बुकिंग शुरू, इस दिन होगी लॉन्च

फीचर्स

इसकी डिजाइन होंडा एसपी 125 से अलग है। इसमें एलईडी हेडलाइट SP125 से काफी मिलती-जुलती है, जबकि एलईडी टेल-लैंप का डिज़ाइन काफी अलग दिया गया है। इसे युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। जिसमें बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन भी मिलता है।

एलसीडी डिस्प्ले छोटी दी गई है मगर इसमें कई सारी जानकारी देखने को मिलती है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर के अलावा, किलोमीटर रिकार्ड और फ्यूल मेजरमेंट से संबंधित डेटा भी देखने को मिलता है। हालांकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। इसमें 17 इंच के व्हील दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मिनी कूपर एसई चार्ज एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत, समेत जानें पूरी डिटेल