20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाेंडा उतारेगी दमखम वाली बाइक, इंजन 650 सीसी

होंडा की यह बाइक अपनी इस खूबी के कारण जीतेगी लोगों का दिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Jul 13, 2015



इस बाइक को होंडा के अहमदाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है। होंडा सीबीआर60एफ निश्चित ही भारतीय बाइक प्रेमिया का दिल जीत सकती है, बशर्ते इसकी कीमत उचित तय की जाती है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 4 अगस्त को अपनी मिड-वेट परफॉर्मेंस बाइक सीबीआर60एफ लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह घोषणा होंडा लिवो के लॉन्‍च के दौरान की है।

honda cbr60f2

इस बाइक की कीमत 6-7 लाख रुपए तक हो सकती है। परफॉर्मेंस के आधार पर होंडा सीबीआर650एफ का मुकाबला कावासाकी निंजा 650आर, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और हयोसंग जीटी 650आर जैसी बाइक से होगा।

honda cbr60f3

सीबीआर60एफ 649सीसी, लिक्वड कूल्ड, 16 वॉल्व, इनलाइन-4 इंजन के साथ काम करती है जो 87 bhp अधिकतम पावर और 63 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है।


honda cbr60f4