इस बाइक को होंडा के अहमदाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है। होंडा सीबीआर60एफ निश्चित ही भारतीय बाइक प्रेमिया का दिल जीत सकती है, बशर्ते इसकी कीमत उचित तय की जाती है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 4 अगस्त को अपनी मिड-वेट परफॉर्मेंस बाइक सीबीआर60एफ लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह घोषणा होंडा लिवो के लॉन्च के दौरान की है।
इस बाइक की कीमत 6-7 लाख रुपए तक हो सकती है। परफॉर्मेंस के आधार पर होंडा सीबीआर650एफ का मुकाबला कावासाकी निंजा 650आर, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और हयोसंग जीटी 650आर जैसी बाइक से होगा।
सीबीआर60एफ 649सीसी, लिक्वड कूल्ड, 16 वॉल्व, इनलाइन-4 इंजन के साथ काम करती है जो 87 bhp अधिकतम पावर और 63 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है।