
How to clean car windshield and and headlight
नई दिल्ली: आप सभी ने देखा होगा कि जैसे-जैसे आपकी कार या बाइक पुरानी होती जाती है उस की हेडलाइट ( car headlight cleaning ) ( car windshield cleaning ) और विंडशील्ड मैं धुंधलापन आने लगता है और यह पीली हो जाती है। हेड लाइट और विंडशील्ड के शीशे धुंधले होने की वजह से आप को कार चलाने और बाइक चलाने में दिक्कत आती है क्योंकि विंडशील्ड के धुंधला हो जाने की वजह से आपको बाहर देखने में काफी दिक्कत होती है तो वही हेडलाइट के दूल्हा हो जाने की वजह से हेड लाइट ठीक तरह से काम नहीं। ऐसे में हम आपको बताने से आ रहे हैं कि कैसे आप घर पर महज ₹10 खर्च करके अपनी बाइक कार के हेड लाइट और विंडशील्ड को साफ रख सकते हैं। ( Car Care )
इसके लिए आपको कोई महंगा क्लीनर या स्प्रे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इन क्लीनर स्प्रे की मदद से आप विंडशील्ड और हेडलाइट की शीशों को साफ तो जरूर कर सकते हैं पर इसमें आपका काफी खर्च आता है क्योंकि यह काफी महंगे आते हैं और इनकी क्वांटिटी भी काफी कम होती है जिसकी वजह से आप दो से तीन बार ही इनका इस्तेमाल कर पाते हैं।
ऐसे में एक चीज है जो आपके काम आ सकती है और वह है आपके बाथरूम में रहने वाला वाइट टूथपेस्ट ( car toothpaste cleaning ) जी हां। आप शायद जानते नहीं होंगे पर आप टूथपेस्ट की मदद से अपनी कार और बाइक की हेडलाइट और कार की विंडशील्ड को चमका सकते हैं वह भी महज ₹10 के खर्च में।
ऐसे चमकाएं शीशे
इसके लिए आपको मार्केट से ₹10 का कोई भी वाइट टूथपेस्ट लाना होगा इस टूथपेस्ट को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है क्योंकि यह एक ट्यूब में आता है अब आपको अपनी कार की विंडशील्ड और हैडलाइट्स पर इस टूथपेस्ट को अप्लाई करना है।
आपको कार की विंडशील्ड और हेडलाइट के हर कोने में इस टूथपेस्ट को आराम आराम से लगाना है और इसे तकरीबन 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। दर्शन टूथपेस्ट में सोडा होता है जिसकी वजह से यह शीशों को साफ कर सकता है।
आपको बता दें कि 15 मिनट बाद आपको एक गीला सूती कपड़ा लेना है और इसकी मदद से धीरे-धीरे विंडशील्ड और हेड लाइट के शीशों को धीरे-धीरे रगड़ कर साफ़ करना है। इससे शीशे आसानी से साफ हो जाते है।
अब आप को साफ पानी की मदद से इन चीजों को अच्छी तरह कैसे साफ करना है जिससे उन पर लगा हुआ टूथपेस्ट हट जाए और फिर आपको नए जैसे चमकदार शीशे मिलेंगे। इस तरह से आप अगर हफ्ते में एक बार भी अपनी कार के शीशों को साफ करते हैं तो उन की चमक पहले जैसी बरकरार रहेगी और आपको मैकेनिक की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मैकेनिक काफी पैसे लेता है।
Published on:
16 Jun 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
