scriptHow to maintain car performance in changing weather, know easy tips | बदलते मौसम में रखें इन बातों का ध्यान, कार की परफॉर्मेंस रहेगी बरकरार | Patrika News

बदलते मौसम में रखें इन बातों का ध्यान, कार की परफॉर्मेंस रहेगी बरकरार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 04:59:23 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Car Care In Changing Weather: सर्दियों का मौसम खत्म हुए कुछ समय हो चुका है और गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है। पर पिछले कुछ दिन में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। इसके चलते देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिन में अंधड़ और बारिश देखने को मिलती। इस बदलते मौसम में खुद का ध्यान रखना तो ज़रूरी है ही, अपनी कार की परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

car_drive_in_rain.jpg
Car drive in rain

सर्दियों का मौसम इस साल हर बार से जल्दी खत्म हो गया। इसकी वजह है गर्मियों का हर साल के मुकाबले जल्दी दस्तक देना। गर्मियों के दस्तक देने से ऐसा लगा था कि आने वाले कुछ दिनों में ही तपती गर्मी देखने को मिलेगी। पर मौसम कब पलटी मार जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। और हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पिछले कुछ दिन में मौसम ने ज़बरदस्त पलटी मारी, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में मौसम पूरी तरह से बदल गया। कई जगह अंधड़ और बारिश देखने को मिली। इस बदलते मौसम का कार पर भी असर पड़ता है। ऐसे में कार की परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.