24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Traffic Challan: कट जाए चालान तो घर बैठे Online कर लें ये काम, नहीं तो देना होगा डेढ़ गुना जुर्माना

Traffic Challan की राशि का समय पर भुगतान करना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि दोबारा पकड़े जाने पर चालान जुर्माने की राशि को डेढ़ गुना देने का प्रावधान है।

2 min read
Google source verification
traffic_challan_-amp.jpg

How To Pay Traffic Challan Online Via Official Website

How To Pay Traffic Challan Online: सड़क पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों को सख्त किया गया है, ताकि किसी की लापरवाही के चलते जान पर न बन आए। लेकिन बावजूद इसके ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन लगातार जारी है। हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन (Motor Vehicle Act Amendment) कर ट्रैफिक चालान के जुर्माने की राशि को कई गुना बढ़ाया भी गया है ताकि लोग इसका कड़ाई से पालन करें। इसके अलावा एक ही अपराध के लिए दोबारा पकड़े जाने पर डेढ़ गुना जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।


यदि आप भी कार, बाइक या फिर कोई भी वाहन चलाते हैं और आपके वाहन का चालान कट गया है तो तत्काल इसे जमा करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि नियमों के अनुसार यदि कोई शख्स किसी ट्रैफिन नियम का दोबारा उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसके चालान की राशि डेढ़ गुना तक बढ़ जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जेब पर ये अतिरिक्त भार न पड़े तो तत्काल ही अपने पुराने चालान को जमा करें। इसके लिए आपको किसी सरकार दफ़्तर के भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, आप ये काम बड़े ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन (Online) ही कर सकते हैं।

सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपने घर या कार्यालय में आराम से अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। इसे ई-चालान (E-Challan) कहा जाता है, जो एक कंप्यूटर जनित चालान है जो उन ड्राइवरों को जारी किया जाता है जो यातायात नियम तोड़ते हुए पकड़े गए हैं। यह एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है जिसमें एंड्रॉइड आधारित मोबाइल ऐप और वेब इंटरफेस शामिल है, जिसे परिवहन प्रवर्तन अधिकारियों और यातायात पुलिसकर्मियों की सुविधा के उद्देश्य से विकसित किया गया है। तो आइये आसान स्टेप्स में जानते हैं ऑनलाइन ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) भरने की पूरी प्रक्रिया।


अपनाएं ये आसान स्टेप्स:

1)- आपको डिजिटल ट्रैफिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद 'चेक चालान स्टेटस' पर टैप करें और आगे बढ़ें।

2)- अपने चालान की वर्तमान स्थिति की जांच करने के लिए अब अपना चालान नंबर, वाहन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर दर्ज करें।

3)- ऊपर दिए गए कैप्चा के साथ आपके द्वारा चुने गए विकल्प दर्ज करें और 'विवरण प्राप्त करें' या 'Get Details' पर क्लिक करें।

4)- यह आपके चालान का विवरण और स्थिति दिखाएगा। आप ध्यान दें कि यदि चालान जारी नहीं किया गया है, तो पंक्ति खाली रहेगी। साथ ही, आप अपने वाहन के लिए अब तक दर्ज किए गए चालानों की कुल संख्या को भी ट्रैक कर सकते हैं।


5)- यदि आपका चालान स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है तो आप पोर्टल से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा, और आपको 'भुगतान विकल्प' मिलेगा।

6)- यहां पर 'अभी भुगतान करें' या 'Pay Now' पर क्लिक करें और भुगतान का तरीका चुनें।

7)- सफलता पूर्वक पेमेंट होने के बाद आपको अपने ई-चालान पर लेनदेन आईडी के साथ एक 'भुगतान सफल' या 'Payment Successful' का मैसेज मिलेगा। आपको इसे भविष्य के संदर्भ के लिए संभाल कर रखना चाहिए।