19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ते में Bike हो जाए बंद तो बिना सेल्फ और किक के ऐसे करें स्टार्ट

रास्ते में जाते हुए अगर अचानक आपकी Bike बंद हो जाती है, उसके बाद किक और सेल्फ भी नहीं चलता है तो अकेले इस तरह से बाइक स्टार्ट कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Start Bike Without Kick

दुनिया में भारत एक ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा बाइक चलाई जाती हैं। बाइक चलाना तो लोग सीख लेते हैं, लेकिन उससे जुड़े कुछ जरूरी कार्यों के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं होता है। जिस कारण उन्हें हर छोटी सी दिक्कत होने के बाद सीधे मैकेनिक के पास जाना पड़ता है। अब भारत जैसे देश में जहां जनसंख्या लगभग 125 करोड़ है तो ये बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाइक बाजार भी बनता जा रहा है। अब ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि कुछ छोटी मोटी दिक्कतों को खुद कैसे ठीक किया जा सकता है।

कई बार बाइक चलाने वालों के साथ ऐसी दिक्कतें आती हैं कि उनकी बाइक स्टार्ट नहीं होती है। बैटरी लो हो जाने की वजह से तो कभी किक खराब हो जाने की वजह से बाइक स्टार्ट नहीं होती है। ऐसी स्थिति में बाइक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि अगर आप अकेले हैं तो उसे धक्का मारकर भी स्टार्ट नहीं कर सकते हैं। भारत में बहुत सी ऐसी बाइक्स भी बिक रही हैं, जिनमें किक नहीं है। जिन बाइक में किक नहीं होती है तो उनमें ज्यादा पावरफुल बैटरी दी जाती है जो आसानी से लो नहीं होती है। जैसे-जैसे बाइक पुरानी हो जाती है वैसे-वैसे उसकी बैटरी की पावर भी कम होती जाती है तो ऐसे में अगर आपकी बाइक बंद हो जाती है तो आपको ये पता होना चाहिए कि उसे कैसे स्टार्ट किया जाए।

अकेले ऐसे कर सकते हैं
वैसे तो मोटरसाइकिल धक्का लगाकर स्टार्ट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए चलाने वाले के अलावा एक धक्का मारने वाला भी चाहिए। अकेला व्यक्ति अगर खुल धक्का मारकर स्टार्ट करेगा तो इससे कई बार बाइक नियंत्रण से बाहर हो सकती है।

ये तरकीब है कारगर
बिना धक्का मारकर स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले बाइक में चाबी लगाकर उसे ऑन करना है। उसके बाद बाइक को अधिकतम गियर पर ले आना है और अधिकतम गियर के बाद रियर व्हील को ऊपर की ओर घुमाना है। व्हील ऊपर की ओर घूमने में दिक्कत करे तो उसे आगे पीछे कर सकते हैं। एक दो बार कोशिश करने के बाद इंजन स्टार्ट होने लगेगा। जब इंजन स्टार्ट हो जाए तो एक्सीलेटर दबाएं ओर उस बाइक को स्टार्ट कर लें।