29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे बड़ी Hummer H1 एसयूवी, बेडरूम, किचन के साथ 4 डीजल इंजन से हुई तैयार, Monster लुक देखकर उड़ जाएंगे होश

Hummer H1 का आकार इस हद तक बढ़ाया गया है, कि अंदर बैठे यात्रियों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा सके। यानी किचन, बाथरूम, बेडरूम जैसी सुविधाओं के साथ यह SUV घर का एहसास दिलाती है।

2 min read
Google source verification
hummer_h1-amp.jpg

Hummer H1

World's Biggest Hummer SUV : General Motors की Hummer SUV's दुनियाभर में लोकप्रिय है, इस एसयूवी को देश विदेश में लोग कई तरीकों से इस्मेातल करते हैं। Hummer का उपयोग जहां एकतरफ अमेरिकी सेना द्वारा कठोर इलाकों पर चलने के लिए किया जाता है, वहीं इसे लिमोसिन बनाने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है। हालांकि इस बार दुनिया का सबसे बड़ा हमर लोगों के सामने आया है, जिसी ऊंचाई 6.6 मीटर,चौड़ाई 6 मीटर की और लंबाई 14 मीटर की है।


Rainbow Sheikh को Monster वाहनों से बेहद लगाव


इस एसयूवी का Rainbow Sheikh नाम से प्रसिद्ध शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास स्वामित्व है। दिलचस्प बात यह है कि यह एसयूवी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि प्रयोग में भी है। रेनबो शेख को दुर्लभ वाहनों से बेहद लगाव है, इस हमर के अलावा उनके सोशल मीडिया पोस्ट में 10x10 Dhabiyan दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी, बिगफुट रैम 2500 ट्रक जैसे कई असामान्य विशाल आकार के वाहन हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े मॉन्स्टर ट्रक होने का दावा करते हैं।



अकेले 718 Truck और SUV के मालिक

बता दें, अमीराती परिवार के सदस्य रेनबो शेख के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 4×4 वाहनों को रखने के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। शेख के पास कुल 718 एसयूवी और ट्रक हैं। हमर H1 का आकार इस हद तक बढ़ाया गया है, कि अंदर बैठे यात्रियों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा सके। यानी किचन, बाथरूम, बेडरूम जैसी सुविधाओं के साथ यह SUV घर का एहसास दिलाती है।

4 डीजल इंजन का किया गया प्रयोग



Hummer H1 विशाल एसयूवी के पावर सेंटर की बात करें तो, यह हमर H1 चार डीजल इंजनों पर चलता है, तकनीकी रूप से प्रत्येक पहिये का अपना इंजन है। वहीं इसका आकार अपने नियमित मॉडल के आकार का लगभग तीन गुना होता है। जैसा कि हमनें आपको बताया कि यह पहली बार नहीं है कि रेनबो शेख ने इस तरह का वाहन तैयार किया है, इसके अलावा उनके पास दुनिया की सबसे बड़ी Willys Jeep भी है।

Story Loader