scriptHyundai Cars India Reaction on Boycott Hyundai trend on Twitter | #BoycottHyundai : 'भारत हमारा दूसरा घर' सोशल मीडिया पर मचे घमासान पर आया Hyundai India का बयान | Patrika News

#BoycottHyundai : 'भारत हमारा दूसरा घर' सोशल मीडिया पर मचे घमासान पर आया Hyundai India का बयान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2022 10:01:26 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

पाकिस्तान हुंडई द्वारा सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर किए गए एक पोस्ट के चलते विवाद गहरात ही जा रहा है और #BoycottHyundai टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। वहीं Hyundai India ने अपने एक पोस्ट से इंडियन मार्केट के प्रति अपने प्रेम और प्रतिबद्धता को जाहिर करने की कोशिश जरूर की है, लेकिन अभी भी कुछ यूजर्स इससे संतुष्ट नहीं है।

boycott_hyundai_twitter-amp.jpg
Hyundai

पाकिस्तान हुंडई के एक पोस्ट से सोशल नेटवर्किंग साइट पर Twitter पर घमासान मचा हुआ है। कश्मीर पर किए गए इस पोस्ट के चलते देखते-देखते ये बवाल इस कदर बढ़ गया ट्वीटर पर इंडियंस ने #BoycottHyundai के हैचटैग के साथ कंपनी के प्रति अपना विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में ये हैचटैग ट्रेंड में आ गया और हजारों की संख्या में इस ट्रेंड के साथ ट्वीट्स किए जाने लगें। पाकिस्तान हुंडई के इस पोस्ट का नतीजा ये हुआ कि इंडियन यूजर्स ने Hyundai India को भी आड़े-हाथों लेना शुरू कर दिया, जिसके बाद अब कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए एक बयान जारी किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.