24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai Creta और Alcazar के एडवांस एडिशन का टीजर हुआ लॉन्च, जानें कीमत समेत सारी डिटेल

Hyundai Creta and Alcazar Advance Edition: हुंडई इंडिया ने Creta और Alcazar के आगामी एडवेंचर एडिशन का टीजर रिलीज किया है। कंपनी ने टीजर में दोनों एसयूवी को रेंजर खाकी कलर में दिखाया गया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर के साथ डेब्यू किया था।

2 min read
Google source verification
Hyundai Creta and Alcazar Advance Edition

Hyundai Creta and Alcazar Advance Edition

हुंडई इंडिया Hyundai Creta और Hyundai Alcazar का स्पेशल वेरिएंट लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के एडवेंटर वेरिएंट का एक टीजर जारी किया है। कंपनी ने क्रेटा एडवेंचर वेरिएंट को Creta’s Knight Edition से रिप्लेस किया गया है। लेकिन कंपनी Alcazar में एक नया एडिशन जोड़ रही है। कंपनी इन दोनों एसयूवी के स्पेशल एडिशन को सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है।


टीजर हुआ आउट

हुंडई इंडिया द्वारा जारी किए गए क्रेटा और अल्काजर के एडवेंचर एडिशन टीजर में रेंजर खाकी कलर में दिखाया गया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर के साथ डेब्यू किया था। स्पेशल एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलेंगे। ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दो एसयूवी की रूफ और ग्रिल तक देखने को मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी एडवेंटर एडिशन में क्रेटा को Creta’s Knight Edition से रिप्लेस किया गया है। लेकिन कंपनी Alcazar में एक नया एडिशन जोड़ रही है।

इंटीरियर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों एसयूवी के एडवेंचर एडिशन के इंटीरियर को ऑल ब्लैक रखा जाएगा। इन दोनों एसयूवी के सीट हेडरेस्ट और डोर्स की सिल पर 'एडवेंचर एडिशन' की बैच होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: इस महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगन आर पर दे रही है भारी डिस्काउंट

बढ़ सकती हैं कीमतें

बता दें कि हुंडई के एडवेंचर एडिशन लाइन-अप की कीमतों को दोनों एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट के अपेक्षा ज्यादा रखने की उम्मीद है। Hyundai Creta की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत एक्स शोरूम 10.87 से 19.20 लाख तक है। जबकि Hyundai Alcazar की कीमत एक्स शोरूम 16.77 से लेकर 21.13 लाख के बीच है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki invicto की कीमतें बढ़ीं, जोड़े गए कई सेफ्टी फीचर्स, जानें पूरी डिटेल