
Creta and Alcazar Adventure editions Launched
Creta and Alcazar Adventure editions Launched: दक्षिण कोरियाई कारमेकर कंपनी हुंडई ने हाल ही में Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन पेश करने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने क्रेटा एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जबकि हुंडई अल्काजर को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है। यह हुंडई अल्काजर का पहला स्पेशल एडिशन है। वहीं क्रेटा का इसके पहले भी स्पेशल नाइट एडिशन आ चुका है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कलर ऑप्शन
क्रेटा, अल्काजर एडवेंचर एडिशन में रेंजर खाकी कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है। जो नई एक्सट से आना शुरू हुआ है। इसके अलावा ये एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। जहां क्रेटा को दो डुअल-टोन रंग (एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी) मिलते हैं, वहीं अलकज़ार को तीन (एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे) मिलते हैं।
दोनों एसयूवी में एसी वेंट और स्विच पर सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलती है। सेज ग्रीन इंसर्ट सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: Thar समेत इन कारों पर Mahindra दे रही है 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
हुंडई अल्काजर इंजन
हुंडई अल्काजर की बात करें तो, यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है, जो 160 हार्स पावर और 253 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.5 डीजल इंजन 116 हार्स पावर और 250Nm की टॉर्क पैदा करता है। यह 7 सीटर एसयूवी है। हुंडई अल्काजर प्लेटिनम ट्रिक के साथ अल्काजर एडवेंचर एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आती है। इसके सिग्नेचर (O) ट्रिम की बात करें तो, पेट्रोल इंजन के साथ यह 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन में आती है।
अल्काजर प्राइज
हुंडई अल्काजर एडवेंचर एडिशन की कीमत की बात करें तो, पेट्रोल ट्रांशमिश प्लेटिनियम एई ट्रिम की 19,03,600, अल्काजर डुअल क्लच ट्रांशमिशन सिग्नेचर (O) ट्रिम पेट्रोल की 20,63,600, अल्काजर डीजल मैनुअल ट्रामिशन की कीमत 19,99,800 और अल्काजर डीजल ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन सिग्नेचर (O) ट्रिम की कीमत 21,23,500 रुपये हैं।
क्रेटा की कीमत
क्रेटा स्पेशल एडिशन की बात करें तो, क्रेटा 1.5 लीटर मैनुअल SX पेट्रोल की कीमत 15,17,000 और SX(O) की कीमत 17,89,400 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक ने सबसे किफायती स्कूटर को किया अनविल, 15 अगस्त को होगा लॉन्च
Published on:
08 Aug 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
