
Hyundai Creta and Alcazar Coming Soon
Hyundai Creta and Alcazar Coming Soon: हुंडई इंडिया Hyundai Creta और Hyundai Alcazar के स्पेशल वेरिएंट लाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही इन दोनों एसयूवी के एडवेंचर वेरिएंट को लॉन्च करेगी। कंपनी क्रेटा एडवेंचर वेरिएंट को Creta’s Knight Edition से रिप्लेस किया गया है। लेकिन कंपनी Alcazar में एक नया एडिशन जोड़ रही है।
इंटीरियर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों एसयूवी के एडवेंचर एडिशन के इंटीरियर को ऑल ब्लैक रखा जाएगा। इन दोनों एसयूवी के सीट हेडरेस्ट और डोर्स की सिल पर 'एडवेंचर एडिशन' की बैच होने की संभावना है। बता दें कि कंपनी इन दोनों एसयूवी को अगस्त महीने आखिरी या सितम्बर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन में होंडा लॉन्च करेगी Honda SP160 बाइक
दोनों गाड़ियों के इंजन में नहीं होंगे बदलाव
इन दोनों गाड़ियों के इंजन कोई बदलाव नहीं करने की संभावना है। क्रेटा इंजन ऑप्शन की बात करें तो, इसमें मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन को जारी रखा जा सकता है। इस मिडसाइज एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल सीवीटी के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलने की संभावना है। जबकि Alcazar को यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। Alcazar एडवेंचर एडिशन भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
बढ़ सकती हैं कीमतें
बता दें कि हुंडई के एडवेंचर एडिशन लाइन-अप की कीमतों को दोनों एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट के अपेक्षा ज्यादा रखने की उम्मीद है। Hyundai Creta की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत एक्स शोरूम 10.87 से 19.20 लाख तक है। जबकि Hyundai Alcazar की कीमत एक्स शोरूम 16.77 से लेकर 21.13 लाख के बीच है।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव 1.5 करोड़ की नई Land Rover Defender 130 को ड्राइव करते हुए स्पॉट
Published on:
25 Jul 2023 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
