29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार दूसरे महीने भारत की नंबर 1 कार बनी Hyundai की ये कार, अप्रैल में बिकी 17,016 यूनिट्स

Hyundai CRETA ने अपने लॉन्च से अब तक भारत में SUV सेगमेंट में कई बेंचमार्क सेट किए हैं। शानदार डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक और दमदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस की वजह से यह SUV 1.2 मिलियन से अधिक ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 02, 2025

Hyundai CRETA

Hyundai CRETA

Hyundai Motor India Ltd. (HMIL) ने घोषणा की है कि उसकी पॉपुलर SUV Hyundai CRETA ने अप्रैल 2025 में 17,016 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार का खिताब फिर से हासिल कर लिया है। यह लगातार दूसरा महीना है जब CRETA ने टॉप पोजिशन बरकरार रखी है। यह आंकड़ा अप्रैल 2024 की तुलना में 10.2 प्रतिशत अधिक है।

SUV सेगमेंट में Hyundai का दबदबा

Hyundai की SUV पोर्टफोलियो को इस प्रदर्शन से खासा फायदा मिला है। कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी अप्रैल में 70.9% तक पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। यह आंकड़ा बताता है कि भारतीय ग्राहकों के बीच Hyundai की SUVs की मांग लगातार बढ़ रही है।

कंपनी ने ग्राहकों के भरोसे को बताया सफलता की वजह

HMIL के Whole-Time Director और COO तरुण गर्ग ने इस मौके पर कहा, “CRETA की सभी सेगमेंट्स में लीडरशिप इस बात का प्रमाण है कि भारतीय ग्राहक Hyundai ब्रांड पर गहरा भरोसा करते हैं। डिज़ाइन, सेफ्टी, इनोवेशन और परफॉर्मेंस पर हमारा फोकस ही इस सफलता की सबसे बड़ी वजह है। हाल ही में पेश किए गए इलेक्ट्रिक वेरिएंट ने भी CRETA की लोकप्रियता को और बढ़ाया है।”

1.2 मिलियन से ज्यादा ग्राहक कर चुके हैं भरोसा

Hyundai CRETA ने अपने लॉन्च से अब तक भारत में SUV सेगमेंट में कई बेंचमार्क सेट किए हैं। शानदार डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक और दमदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस की वजह से यह SUV 1.2 मिलियन से अधिक ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। कंपनी इसे परफॉर्मेंस और स्टाइल पसंद करने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए आदर्श विकल्प मानती है।

ये भी पढ़ें- देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट, 43% तक घटी सेल्स


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग