19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai Creta facelift नए कलेवर में जल्द होगी लॉन्च, सामने आई स्पाई फोटो, जानें पूरी डिटेल्स

Hyundai Creta facelift: दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई Hyundai Creta facelift पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल के आखिरी में इसकी बुकिंग शुरू कर दे साथ 2024 के शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में।

less than 1 minute read
Google source verification
Hyundai Creta facelift

Hyundai Creta facelift

Hyundai Creta facelift: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिड साइज एसयूवी में से एक हुंडई क्रेटा नए कलेवर के साथ लॉन्च होने की तैयारी कर रही है, जो ग्लोबल-स्पेक मॉडल से अलग होगी। हाल में लेटेस्ट स्पाई फोटोज में इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई है। जो हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर से मिलती जुलती नजर आ रही है। बता दें कि क्रेटा फेसलिफ्ट को इस साल फेस्टिवल सीजन में स्पोर्टी लुक और शानदार डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कई शानदार फीचर्स

Hyundai Creta facelift में फीचर्स की बात करें तो, कई सारे बदलाव की संभावना है। इसमें एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, बोस साउंड सिस्टम, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सहित कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी Range Rover Velar

लॉन्चिंग डिटेल

हुंडई इंडिया साल 2024 के शुरूआत में इस मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में वर्ना सेडान और नई एक्सटर को लॉन्च की है। वहीं इसकी बुकिंग इस साल के अंत तक शुरू किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air: 28 जुलाई से शुरू हो रही Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग