
Hyundai i10 N Line
नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई आजकल अपनी नई हुंडई i10 एन लाइन की टेस्टिंग कर रही है। यह कार देखने में बेहद स्पोर्टी और स्टाइलिश है और हाल ही में यह टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।
आपको बता दे टेस्टिंग के दौरान यह कार पूरी तरह से कवर की गई थी जिससे इसका लुक रिवील ना हो पाए इसके बावजूद कार के ज्यादातर हिस्से आसानी से देखे जा सकते थे।
ऐसा कहां जा रहा है कि कार अपनी फाइनल स्टेज में ( upcoming Hyundai hatchback cars ) ( Hyundai i10 n line ) है और जल्दी से भारत समेत अन्य देशों में भी लांच किया जा सकता है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1.1 लीटर का टीडीआई इंजन लगाया गया है।
आम हुंडई i10 के मुकाबले अपकमिंग हुंडई i10 एन का लुक काफी बेहतर और स्पोर्टी है। इस कार के लुक पर काफी काम किया गया है जिसकी वजह से यह देखने में बेहद ही आकर्षक लगती है।
इस कार में काफी ज्यादा स्पोर्टी बंपर, स्किड प्लेट, और रीयर में डिफ्यूजर लगाया गया है। इस कार में सिंगल पीस ग्रिल और डायगोनल एलइडी डीआरएल भी दिए गए हैं जो कार का लुक काफी बेहतर करते हैं। इस कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं साथ में ट्विन टिप एग्जॉस्ट भी लगाया गया है। ( Hyundai i10 and line price ) इस कार की कीमत कितनी होगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
अगर इंटीरियर की बात करें तो इस कार में स्पोर्ट इंटीरियर दिया गया है। कार में लेदर रैप स्टीयरिंग व्हील, यूनीक गियर लीवर, सीट कवर विद रेड स्टिचिंग एंड लोगो दिया गया है।
इस कार में 1 लीटर का 3 सिलेंडर turbo-charged पीजीटीआई इंजन ( Hyundai i10 n line engine ) लगाया गया है। यह इंजन 1000 पी एस की मैक्सिमम पावर और 172 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
Published on:
27 Apr 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
