
Hyundai Tucson facelift is All Set To Launch in India
नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai भारत में अपनी Tucson facelift ( Hyundai Tucson facelift ) ( Hyundai Tucson facelift Launch ) को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इस कार को 14 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है। भारत में यह SUV फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की जा चुकी है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इस एसयूवी की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इंजन
नई ह्यूंदै ट्यूशॉन फेसलिफ्ट में जो सबसे अहम बदलाव इसके इंजन में किया गया है। कार के पुराने मॉडल के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन को नई बीएस6 उत्सर्जन मानकों से अपग्रेड किया गया है। इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150hp का पावर और 192Nm का टार्क जेनरेट करेगा। जबकि डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है जो 182hp का पावर और 400Nm का टार्क जेनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ एक टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में पुराने मॉडल की तरह 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं डीजल वेरिएंट में ऑल-न्यू 8-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिर्फ टॉप-मॉडल (GLS) डीजल ट्रिम में मिलेगा। ( Hyundai Tucson facelift Engine )
सेफ्टी फीचर्स
अगर बात करें इस कार के सेफ्टी फीचर्स की तो Hyundai Tucson में स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर, 70 फीसद स्ट्रेंथ स्टील (AHSS + HSS), 6 एयरबैग्स, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रैक कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ( Hyundai Tucson facelift Features )
इंटीरियर की बात करें, तो सबसे बड़ा बदलाव डैशबोर्ड डिजाइन में हुआ है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और नया फ्री-स्टैंडिंग 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आता है। नई टूसॉन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट अजस्टमेंट जैसे फीचर मिलेंगे।
नई Hyundai Tucson में हुंडई ब्लू लिंक, इफिनिटी प्रीमियम साउंड, वायरलैस आई-फोन चार्जर, पावर सीट्स (पैसेंजर-8वे), अधिकतम टॉर्क- 40.8kgm और 185 PS की पावर (DSL इंजन) है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Tucson facelift का मुकाबला Jeep Compass (जीप कंपस) और Honda CR-V (होंडा सीआर-वी) जैसी एसयूवी कारों से होगा। कोरियाई कार निर्माता ट्यूशॉन फेसलिफ्ट को दो ट्रिम्स- GL Option (जीएल ऑप्शन) और GLS (जीएलएस) में पेश करने जा रहा है। मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ, अपडेटेड मॉडल की कीमत आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है। ( Hyundai Tucson facelift Price ) इस एसयूवी की कीमत कितनी होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
05 Jul 2020 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
