
Hyundai Venue (Image Source: Hyundai India)
Hyundai Venue 2025 Facelift: हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी Venue के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की तैयारी में पूरी तरह से जुटी हुई है। हाल ही में इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार यह SUV अपने लगभग प्रोडक्शन-रेडी अवतार में नजर आई है। रात में हुई इस टेस्टिंग की तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट भी जोड़ी जाएगी। हालांकि, इसके इंजन विकल्प पुराने मॉडल जैसे ही रहने की उम्मीद है।
नई Hyundai Venue के डिजाइन में कंपनी ने अपने लेटेस्ट ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को अपनाया है जैसा कि पहले Creta और Alcazar जैसे मॉडल्स में देखा गया था। इसमें सामने की तरफ अब L-शेप DRLs और रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल-चैंबर LED रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं SUV के पीछे की तरफ भी बदलाव साफ नजर आते हैं। नई Tail Lights का पैटर्न सामने की DRLs से मेल खाता है। हालांकि, बंपर और बाकी बॉडी को अभी भी भारी कैमाफ्लाज से ढका था जिससे यह साफ है कि उनमें भी कुछ बदलाव होने वाले हैं। इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं जो इसके एक्सटीरियर लुक को और बेहतर बनाएंगे।
Venue के अंदरुनी हिस्सों में भी कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल का नया लेआउट, अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स भी इसके फीचर्स लिस्ट में जोड़ा जा सकता है जिससे गर्मियों में ड्राइविंग का अनुभव और आरामदायक बनेगा।
Hyundai Venue पहले से ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमें Bluelink, वॉइस रिकग्निशन और Alexa सपोर्ट शामिल है। ये सभी फीचर्स नए मॉडल में भी उपलब्ध रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट और लेवल-1 ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते रहेंगे।
नई Venue में मौजूदा इंजन ऑप्शन्स ही जारी रहेंगे। जिसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये इंजन पहले की तरह ही बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं।
लॉन्च के बाद नई Hyundai Venue का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV3XO, Skoda Kushaq और Toyota Hyryder जैसी सब-कॉम्पैक्ट SUVs से होगा।
Published on:
28 Jun 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
