
Hyundai Venue Flux Launched in South Korea
नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इस वक्त लॉक डाउन चल रहा है लेकिन इसमें थोड़ी थोड़ी छूट भी दी जा रही है जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियां दोबारा से अपना काम शुरू कर सकें। आपको बता दें दिग्गज कार निर्माता कंपनी ( Hyundai Motors ) हुंडई मोटर्स ने दक्षिण कोरिया में Hyundai Venue FLUX ( हुंडई वेन्यू फ्लक्स ) को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी हुंडई वेन्यू का नया अवतार है। हुंडई वेन्यू को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और लॉन्चिंग से लेकर अब तक इसके काफी सारे यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है और लोग अभी भी एस यू वी में काफी रुचि दिखा रहे हैं।
फीचर्स
Venue Flux features में फ्रंट में नए बंपर, रूफ, ORVM , C पिलर्स पर 'V' बैज और रियर में स्किड प्लेट दिया गया है। कार में हॉट स्टैम्प्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार का इंटीरियर काफी स्पोर्टी लुक के साथ आया है। क्लाइमेंट कंट्रोल डायल्स पर नियोन हाईलाइट दिया गया है जो जिससे इसके लुक को बेहतर बनाता है।
इंजन
इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Venue Flux engine ( वेन्यू फ्लक्स ) में 1.6L स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्मार्टस्ट्रीम आईवीटी (सीवीटी) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 4-सिलेंडर इंजन है जो 6,300rpm पर 121hp का पावर और 4,300rpm पर 154Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
अगर भारत में मिलने वाली वेन्यू की बात करें तो यह दो वेरिएंट- पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 83 hp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 120 hp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 100 hp का पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत
अगर नई हुंडई वेन्यू फ्लक्स की कीमत ( Hyundai venue flux price ) की बात करें तो KRW 2,15,00,000 यानी 13.50 लाख रुपए है। भारत में यह एसयूवी कब लांच होगी इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है फिलहाल साउथ कोरिया में लॉन्च होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन खुलने के बाद इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है।
Published on:
15 Jun 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
