24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero से लेकर Bajaj की ये हैं सबसे सस्ती 125cc बाइक्स, हैवी ट्रैफिक में भी नहीं होगी थकान

इस धनतेरस पर अगर आप भी एक किफायती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको देश की सबसे सस्ती 125cc इंजन वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये बाइक्स न सिर्फ बढ़िया माइलेज ऑफर करती हैं बल्कि परफॉरमेंस के मामले में भी निराश होने का मौका नहीं देती।

2 min read
Google source verification
best_125cc_bike.jpg

Cheapest 125cc bikes


Cheapest 125cc Bikes In India:
भारत में सस्ती और बाइक्स का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है और रेगुलर इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा ही रहती है। डेली यूज़ के लिए इन बाइक्स को पसंद किया जाता है। इस धनतेरस पर अगर आप भी एक ऐसी ही किफायती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको देश की सबसे सस्ती 125cc इंजन वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये बाइक्स न सिर्फ बढ़िया माइलेज ऑफर करती हैं बल्कि परफॉरमेंस के मामले में भी निराश होने का मौका नहीं देती। आइये जानते हैं...


Bajaj CT 125X (कीमत: 71 354 रुपये )

यह देश की सबसे किफायती और सस्ती 125cc इंजन वाली बाइक है। बेसिक डिजाइन लेकिन सॉलिड बॉडी की की वजह से यह डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसकी सीट फ्लैट है जिसका मतलब यह हुआ कि आप इसे रोजाना लंबी दूरी पर ले जा सकते हैं।

इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 10bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल गैस-चार्ज्ड रियर स्प्रिंग्स के साथ आने वाली इस सस्ते बाइक में कंपनी ने 240mm का फ्रंट Disc और 130mmरियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।

इसमें हेडलाइट गार्ड, इंजन क्रैश गार्ड और पीछे लगेज रैक भी दिया गया है।इसमें गोल हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स के अलावा सिंपल रखने की कोशिश की गई है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 71,354 रुपये से शुरू होती है।


Hero Super Splendor (कीमत: 77,918 रुपये से शुरू)

इस बाइक का डिजाइन सिंपल है और इसकी राइड ठीक है। आप इसे डेली यूज़ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बाइक में इंजन 124.7cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जोकि 8Kw की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है।

यह बाइक i3S टेक टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे फ्यूल की खपत कम होती है।सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट टायर में 240mm Disc और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक के ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 77,918 रुपये से शुरू होती है।