उन्होंने बताया कि यूपी की पुलिस ने भी उनसे संपर्क किया है। साथ ही रोमांचक खेल कराने वाले कई क्लब इन गाडिय़ों को उनसे खरीदते हैं। चेन्नई में क्लब चलाने वाले सुंदरम ने कुछ साल पहले ऐसा क्लब शुरू किया था। उसके पास 30 गाडिय़ां हैं, जो 3000 रुपये लेकर दस किमी की राइड कराते हैं। एमडी ने बताया कि इस समय देश में ऐसे 45 क्लब चल रहे हैं, जिनमें से एक नोएडा में है।