31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगुआर भारत में लाॅन्च करेगी 52 लाख की लक्जरी कार

एक्जीक्यूटिव स्पोर्टस सैलून की चाहत रखने वालों के लिए यह कार एक बेहतरीन च्वाॅइस साबित होगी।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Jul 03, 2015


ब्रिटिश कंपनी जगुआर जल्द ही भारत में एक बेहद महंगी लक्जरी कार उतारने जा रही है जिसकी मुंबर्इ में एक्सशोरूम प्राइस 52 लाख रुपए होगी।

जगुआर एक्सएफ एयरो स्पोर्ट में 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा होगा जिसका मैक्सिमम आउटपाॅट 3500 rpm पर 140 kW होगा जबकि इसका टाॅर्क 2000 rpm पर 450Nm होगा।

जगुआर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने इस कार काे स्पोर्ट्स सैलून एक्जीक्यूटिव कार पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन कार बताया है।

jaguar2

इसके लैदर इंटीरियर्स, एलुमिनियम सर्फेस आैर रियल वुड फिनिश किसी को भी अपना मुरीद बना लेंगे। इसके अलावा इसमें मौजूद टच स्क्रीन, सनरूफ, नेवीगेशन सिस्टम आैर स्पोर्टी लुक को देखकर कोर्इ भी इस कार को खरीदने को लालायित हो जाएगा।

jaguar4

यह कार ब्लैक, रैड, ब्लू आैर व्हाइट कलर्स में देश के 21 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

jaguar3