
Jawa Blak Cafe Racer Bike Revealed
नई दिल्ली: भारत में कस्टम बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है और लोग नई बाइक खरीदने के बाद उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाते हैं। ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो बाइक को कस्टमाइज करती हैं और ग्राहक के मन मुताबिक उनमें बदलाव करती है।
आपको बता दें कि जावा फोटो और क्लासिक की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहकों ने इसमें मॉडिफिकेशन भी करवाने शुरू कर दिए हैं और अब एक यूनिक मॉडिफिकेशन सामने आया है जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
दरअसल मुंबई कस्टम वर्क्स नामक कंपनी ने जावा 42 को मॉडिफाई करके एक अलग ही लुक दिया है। मुंबई कस्टम वर्क्स मुंबई बेस्ड मोटरसाइकिल कस्टम शॉप है जिसने जावा 42 को कस्टमाइज किया है और इसे पूरी तरह से काले रंग से पेंट किया है।
सड़क पर चलते समय यह बाइक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है इसका विशेष ध्यान रखा गया है और कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इस बाइक को जावा ब्लैक कैफे रेसर ( Java blak ) ( Java blak cafe racer ) ( Java blak racer ) का नाम लिया गया है। इस के हर हिस्से पर काले रंग को पेंट किया गया है यहां तक कि एग्जॉस्ट और टायर्स के साथ फॉक्स पर भी इस कलर का इस्तेमाल हुआ है।
इस बाइक ( jawa blak features ) ( jawa blak custom ) ( custom jawa 42 ) की टेल लाइट को रिप्लेस करके इसमें एलइडी स्ट्रिप लगाई गई है जो और ज्यादा बेहतर लुक देती है। वही फ्रंट केरियर मडगार्ड को आकार में छोटा किया गया है जिससे इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो गया है।
इस बाइक की हेडलाइट पर क्रश बैटिंग दी गई है जो इसको रेट्रो लुक देती है। इस बाइक का टेप ऑन हेंडलबार शार्प लुक देता है।
इस बाइक में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड डीओएचसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 27 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में सिख स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
बाइक की शुरुआती कीमत ( jawa blak price ) ₹155000 है। यह dual-channel एबीएस के साथ आती है।
Updated on:
30 Apr 2020 08:25 pm
Published on:
30 Apr 2020 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
