
Jeep Meridian
अमेरिका की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने कंपास पर आधारित आगामी सात-सीटर एसयूवी की आधिकारिक टीज़र इमेज को जारी कर दिया है, जिसे Jeep Meridian कहा जा रहा है, इस टीजर इमेज में यह एसयूवी काले और पीले रंग से कवर की गई है, जिस पर वन्य जीव को दिखाया गया है, और इस कार के जुलाई 2022 के आसपास बिक्री पर जाने की उम्मीद है। यह कार अमेरिकी एसयूवी द्वारा स्लॅाट तीन वाहनो की लॉन्च का हिस्सा है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि जीप भारत के लिए एक Sub4-मीटर एसयूवी भी तैयार कर रही है, और मेरिडियन दक्षिण अमेरिका में बेचे जाने वाले कमांडर का भारतीय स्पेक माडल होगा। जिसे कंपास के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। तीन-पंक्ति वाली इस एसयूवी को पिछले कुछ वर्षों में कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है, जो आकार में पांच-सीटर जीप वाहनों की तुलना में बड़ी है।
डिजाइन को लेकर अपडेट
डिजाइन की बात करें तो टीज़र इमेज में डिज़ाइन काफी हद तक सामनें आ गया है, जिसमें मोटे वर्टिकल स्लैट्स के साथ ब्लैक ग्रिल इंसर्ट्स, मस्कुलर बोनट स्ट्रक्चर, स्क्वायर-ऑफ प्रमुख व्हील आर्च, स्लिम-दिखने वाली इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, रेस्टाइल्ड फॉग लैंप शामिल हैं। इसके अलावा इस कार के डिजाइन की अन्य हाइलाइट्स में रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, दरवाज़े के हैंडल से गुजरने वाली आक्रामक कैरेक्टर लाइन, बड़ा रियर ओवरहैंग दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Valentines Day पर अपने दोस्त को तोहफे में दें ये उपहार, कीमत महज 300 रुपये से शुरू
कंपास के साथ साझा करेगी इंजन
Jeep Meridian छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में मेरिडियन की पेशकश कर सकती है, वहीं इस नई एसयूवी में कंपास से लिया गया 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मौजूद होगा, लेकिन लगभग 200 hp का अधिकतम बिजली उत्पादन करने के लिए इसे अपग्रेड किया जाएगा और इसे सभी चार पहियों में नौ-स्पीड एटी ट्रांसफरिंग पावर से जोड़ा जाएगा। वहीं कंपास की तुलना में लंबे व्हीलबेस की वजह से जीप मेरिडियन तीसरी पंक्ति से लैस होगी, और रियर में भी इसका स्टाइल अलग होगा।
Updated on:
14 Feb 2022 01:02 pm
Published on:
14 Feb 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
