8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्मी शेरगिल ने खरीदी Mercedes की ये पावरफुल SUV, फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जिम्मी शेरगिल ने Mercedes G63 AMG कार खरीदी है। ये कार एडवेंचर्स के शौकीनों के लिए एकदम परफेक्ट कार है।

2 min read
Google source verification
Mercedes G63 AMG

फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'बुलेट राजा' में अपनी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर जिम्मी शेरगिल ने हाल ही में मर्सिडीज जी 63 एएमजी (Mercedes G63 AMG ) कार खरीदी है। आपको बता दें कि जिम्मी शेरगिल को एडवेंचर्स का काफी शौक है ऐसे में वो कार से लम्बे सफर पर जाते रहते हैं। उन्होंने जो कार खरीदी है वो एडवेंचर्स के शौकीनों के लिए एकदम परफेक्ट कार है।

मर्सेडीज जी 63 एएमजी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी (एसयूवी) है। इस कार की खासियत इसकी ऑफ रोड ड्राइविंग है जो कि एडवेंचर्स के दीवानों को एक अलग अनुभव करवाती है। बता दें कि जिम्मी शेरगिल के पास पहले से भी कई (एसयूवी) कारें हैं, लेकिन उनके कलेक्शन की ये नई कार उनकी फेवरेट है। जिम्मी शेरगिल को एक्टिंग जितनी पसंद है उतना ही उन्हें कार चलाना और एडवेंचर्स पर जाना भी पसंद है।

जानें क्या है इस कार की खासियत
आपको बता दें कि मर्सिडीज जी 63 एएमजी कार ऑफरोड ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इस कार में 5.5 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगा हुआ है जो 571 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है जिससे यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 5.4 सेकेंड्स में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। यह कार 7स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है।

इस कार को देखने और इसके फीचर जानने के बाद आप इसे खरीदने का सपना देख रहे होंगे, लेकिन इससे पहले आप इस कार की कीमत जान लीजिए। इस कार के बेस मॉडल की कीमत जहां 2.19 करोड़ रुपये है वहीं अगर आप अपने मनचाहे कलर में इस कार को खरीदते हैं तो इस कार के लिए 2.44 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे साथ ही अगर आप इस कार से माइलेज की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा क्योंकि यह कार ऑफरोड ड्राइविंग को ध्यान में रखकर बनाई गई है ऐसे में इसका इंजन काफी पावरफुल है और ये 5 लीटर प्रति किमी का ही माइलेज देता है।