
Kawasaki Ninja 650 Launched
दिग्गज मोटरसाइकिल मेकर कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित Ninja 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पुराने मॉडल की कीमतों से ज्यादा में लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट वर्जन इमिएशन स्टैंडर्ड OBD2 के साथ लॉन्च किया गया है।
फीचर्स
इसे लेटेस्ट मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में बताए तो, इसमें एक TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टविटी दी गई है, जो कावासाकी के राइडोलॉजी अप्लीकेशन के साथ काम करती है।
अलॉय व्हील
सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भी एक सहज और नियंत्रित सवारी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा 17-इंच की अलॉय व्हील दी गई है, जो इसे स्पोर्टी के साथ अच्छी ग्रिप बनाती है। मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में पावर ब्रेक है जो डुअल-चैनल ABS सिस्टम से लैस है। इसके ट्यूबलेस टायर दिए गये हैं।
यह भी पढ़ें: Thar समेत इन कारों पर Mahindra दे रही है 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
कीमत
Kawasaki Ninja 650 की कीमत इसके पुराने मॉडल से ज्यादा रखी गई है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 7.16 लाख रुपये की एक्सशोरूम प्राइज में लॉन्च किया है। जबकि इसके पुराने मॉडल की कीमत 7.12 लाख रुपये एक्सशोरूम है।
Kawasaki KX112
वहीं कावासाकी KX112 को पावरफुल ऑप्शन चाहने वाले राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.88 लाख रुपये रखी गई है। इंजन की बात करें तो, इसे 112-cc, लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसमें एडजस्टेबल 36-मिमी यूएसडी फोर्क, 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर व्हील और पेटल पावर ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Hyundai ने Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन किया लॉन्च, जानें पूरी जानकारी
Updated on:
08 Aug 2023 12:44 pm
Published on:
08 Aug 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
