30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kawasaki Z H2 और Z H2 SE भारत में हुई लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां

Kawasaki Z H2 and Z H2 SE launched: कावासाकी इंडिया ने भारत में Kawasaki Z H2 और Z H2 SE को लॉन्च कर दिया है। Kawasaki Z H2 और Z H2 SE में एक सुपरचार्जड 4-इनलाइन इंजन मिलता है, 11,000rpm पर 197.2 bhp पावर और 8,500rpm पर 137 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। आइए इसकी कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Kawasaki Z H2 and Z H2 SE

Kawasaki Z H2 and Z H2 SE

दिग्गज स्पोर्टी मोटरसाइकिल मेकर कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2024 Z H2 and Z H2 SE को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Kawasaki Ninja 650 के बाद लॉन्च किया है। कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिल को एक तरह डिजाइन किया है। जिसमें एक ही डिजाइन हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और 17-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।

कलर ऑप्शन

KAWASAKI Z H2 एबोनी पेंट थीम के साथ मेटालिक कार्बन ग्रे में उपलब्ध है, जबकि इसका प्रीमियम वेरिएंट KAWASAKI Z H2 SE को एबोनी थीम के साथ मेटैलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे के साथ उपलब्ध है।

कीमत और मुकाबला

भारतीय बाजार में Kawasaki Z H2 का सीधा मुकाबला Ducati Streetfighter V4 और BMW S 1000 R जैसी बाइक से होने वाला है। बता दें कि इन दोनों मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसे 23.48 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जिसे बाद में बढ़ाकर 27.76 रुपये एक्सशोरूम कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Tata Punch CNG और Maruti Suzuki Fronx CNG में कौन है बेहतर?

Kawasaki Ninja 650

बता दें कि कावासाकी इंडिया ने हाल ही में अपनी बहुप्रिक्षित बाइक Ninja 650 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पुराने मॉडल की कीमतों से ज्यादा में लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट वर्जन इमिएशन स्टैंडर्ड OBD2 के साथ लॉन्च किया गया है।

पावरट्रेन

इसके पावरट्रेन की बात करें तो, 2024 Kawasaki Ninja 650 में सिग्नेचर 649cc पैरलेल- ट्वीन इंजन को पहले जैसा ही रखा गया है। लेकिन यह 8,000 rpm पर 67.3 bhp की पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कीमत

Kawasaki Ninja 650 की कीमत इसके पुराने मॉडल से ज्यादा रखी गई है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 7.16 लाख रुपये की एक्सशोरूम प्राइज में लॉन्च किया है। जबकि इसके पुराने मॉडल की कीमत 7.12 लाख रुपये एक्सशोरूम है।
यह भी पढ़ें: TVS की आगामी मोटरसाइकिल Apache RTR310 हुई स्पॉट, जानें पूरी डिटेल