13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों के मौसम में कार को ठंडा रखते हैं ये गैजेट्स, कीमत महज 500 रुपये से शुरू

गर्मी के मौसम में अगर आप कार में चलते हैं तो आपको कुछ जरूरी गैजेट्स कार में रखना बेहद जरूरी है नहीं तो आप काफी परेशान हो जाएंगे ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाले उन सस्ते गैजेट्स ( car cooling gadgets ) ( cheap car cooling gadgets )

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

May 27, 2020

Keep Your Car Cool By These Cheap Gadgets

Keep Your Car Cool By These Cheap Gadgets

नई दिल्ली: जैसा कि आप देख रहे हैं कि दिल्ली एनसीआर सब पूरे भारत में गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कार चलाने वालों को गर्मी के मौसम में काफी तकलीफ होती है। ( Car cooling in Summer ) कार के अंदर गर्मी बढ़ जाती है जिससे ड्राइवर और पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में अगर आप कार में चलते हैं तो आपको कुछ जरूरी गैजेट्स कार में रखना बेहद जरूरी है नहीं तो आप काफी परेशान हो जाएंगे ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाले उन सस्ते गैजेट्स ( car cooling gadgets ) ( cheap car cooling gadgets ) के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी के मौसम में आपके बड़े काम आएंगे।

कार सोलर फैन ( car solar fan )

कार सोलर फैन एक बेहद ही काम का गैजेट। दरअसल यह आपकी कार की विंडो में फिट हो जाता है और इसे चलाने के लिए आपको इसे कार से कनेक्ट नहीं करना पड़ता बल्कि यह सोलर पावर्ड होता है ऐसे में यह सूरज की रोशनी से एनर्जी लेकर काम करता। यह उस वक्त बड़े काम आता है जब आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है और आप कार के अंदर बैठे होते। ऐसे में यह सोलर पावर्ड फैन आपको गर्मी से बचाता है। खास बात यह है कि यह आकार में बेहद ही छोटा होता है और इसकी कीमत भी 200 से ₹500 के बीच होती है।

कार फ्रिज ( car fridge )

कई लग्जरी कारों में फ्रिज पहले से इनबिल्ट दिया जाता है लेकिन गर्मी के मौसम में आप इसे अपनी कार में इंस्टॉल करवा सकते। इसकी कीमत ₹2000 से ₹4000 के बीच होती है और यह आपकी कार की पिछली सीट्स के बीच में फिट कर दिया जाता है। बहुत सारे लोग इसे कार के बूटस्पेस में भी रखते है। यह फ्रिज आपकी कार की बैटरी से पावर लेता है और ठीक उसी प्रकार काम करता है जिस प्रकार आपके घर में रखा हुआ फ्रिज काम करता है। आप इस प्रेस में सोडा, कोल्ड ड्रिंक पानी समेत कई अन्य चीजों को भी रखकर इसे ठंडा कर सकते हैं। यह कार फ्रिज बेहद कम एनर्जी पर काम करता है।

एयर प्यूरीफायर

गर्मियों के मौसम में आपकी कार में काफी प्रदूषित हवा आ जाती है। ऐसे में यह आपकी कार को और गर्म करती है लेकिन अगर आपकी कार में एयर प्यूरीफायर लगा हो तो आपकी कार काफी हद तक ठंडी रहती है। भारतीय मार्केट में ऐसी दो से तीन कारें हैं जिनमें कंपनी पहले से एयर प्यूरीफायर देती है लेकिन अगर आपकी कार में एयर प्यूरीफायर नहीं लगाया तो आप इसे बाहर से भी लगवा सकते हैं इसकी कीमत ₹2000 से ₹4000 के बीच होती है और यह आपकी कार की हवा को ना सिर्फ पूरी तरह से साफ करता है बल्कि कार को ठंडा रखने का भी काम करता है।