6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia Carens Clavis भारत में पेश: देखिए First Look, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स व अन्य खास डिटेल्स

Kia Carens Clavis भारत में पेश की गई है। यह MPV स्टैंडर्ड Carens से ज्यादा प्रीमियम है। जानिए इसके प्रमुख फीचर्स, संभावित कीमत और बुकिंग से जुड़ी अहम डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 08, 2025

Kia Carens Clavis

Kia Carens Clavis

Kia Carens Clavis: किआ इंडिया ने अपनी प्रीमियम MPV Carens Clavis को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह मॉडल मौजूदा कैरेंस से ज्यादा फीचर-लोडेड और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। इसकी बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू की जाएगी। Kia Carens Clavis का सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद मारुति XL6 और हुंडई Alcazar जैसी करों से होगा।

Kia Carens Clavis के एक्सटीरियर में बदलाव

Carens Clavis के एक्सटीरियर में नए डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इसमें अपडेटेड Star Map LED DRLs, Ice-Cube स्टाइल MFR LED हेडलैम्प्स, और सैटिन क्रोम फिनिश वाली फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स मिलती हैं। साथ ही नए R17 डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे मौजूदा कैरेंस से अलग बनाते हैं।

Kia Carens Clavis: कलर ऑप्शन में एक्सक्लूसिव शेड

Kia Carens Clavis में कुल 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमे से Ivory Silver Gloss एक एक्सक्लूसिव शेड है जो सिर्फ Kia Carens Clavis में मिलेगा। वहीं, कैरेंस में मिलने वाला Intense Red कलर इसमें नहीं दिया गया है।

ड्यूल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ

Carens Clavis के इंटीरियर में 26.62 इंच की ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले दी गई है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन का काम करती है। जबकि स्टैंडर्ड कैरेंस में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा Carens Clavis में ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर वाला BOSE ऑडियो सिस्टम शामिल है।

Kia Carens Clavis: सेफ्टी में Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी

Carens Clavis में ADAS Level-2 सिस्टम को जोड़ा गया है जो 7DCT वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 20 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। जिसमें ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, 360 डिग्री कैमरा, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधएं शामिल हैं।

मानक सेफ्टी फीचर्स में इजाफा

कंपनी ने Carens Clavis में 18 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देने का दावा किया है, जो कैरेंस के 15 फीचर्स से अधिक हैं। इनमें 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट और डाउनहिल कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस

Carens Clavis के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो कैरेंस में मिलते हैं, लेकिन अब 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का नया विकल्प जोड़ा गया है। अन्य ऑप्शन में 6-iMT और 7-DCT शामिल हैं। इसके अलावा 1.5 लीटर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

Kia Carens Clavis Price: कितनी है कीमत?

हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन यह स्पष्ट है कि Carens Clavis को कैरेंस से ऊपर की प्राइस रेंज में रखा जाएगा। कीमत और वेरिएंट्स से जुड़ी जानकारी लॉन्च के साथ जल्द सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: MG Windsor EV Pro, Hyundai Creta या Tata Curvv EV: जानें रेंज, फीचर्स और कीमत में सबसे किफायती SUV कौन?