14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्टिंग के स्पॉट हुई Kia Carens Facelift; सामने आईं नई डिटेल्स, जानें कब होगी लॉन्च?

Kia Carens Facelift: भारत में किआ की अपकमिंग मॉडल की टेस्टिंग की रही है, जिसे टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है, चलिए इस खबर में जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

2 min read
Google source verification
Kia Carens Facelift Spotted During Testing New Details Leaked

Kia Carens Facelift: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ भारत में लगातार अपनी मजबूत पकड़ बना रही है। मौजूदा समय में ब्रांड के पास भारत में हालिया लॉन्च SYROS, SONET, CARENS, SELTOS, EV6, CARNIVAL और EV9 सहित 7 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी अपकमिंग एमपीवी कैरेंस फेसलिफ्ट की भारत में टेस्टिंग कर रही है। इसे एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, चलिए जानते हैं कि कार से जुड़ी क्या डिटेल्स सामने निकलकर आईं हैं।

टेस्टिंग के दौरान क्या दिखा?

किआ, कैरेंस फेसलिफ्ट एमपीवी का तेजी से परीक्षण कर रही है, लॉन्चिंग की बात करें तो इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इंटरनेट पर सामने आई तस्वीरों से गाड़ी की कुछ डिटेल्स सामने निकलकर आई हैं। स्पाई इमेजेस में भारी कैमॉफ्लाज से ढके हुए टेस्ट म्यूल की एक यूनिट को देखा गया है, जिसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स का एक नया सेट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, शार्क-फिन एंटीना, नई रूफ रेल्स और वर्टिकली स्टैक्ड LED टेललाइट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें– MG Windsor EV: भारत की ये बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी; देखें नई कीमत और खासियत

Kia Carens Facelift में क्या होगा नया?

इसके अलावा उम्मीद करते हैं कि, अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल में नए फ्रंट और रियर बंपर, रिवाइज्ड हेडलैम्प्स, नई ग्रिल और एक ट्वीक्ड टेलगेट सहित काफी कुछ देखने को मिलेगा। फ्रंट और रियर में LED लाइट बार का एक सेट भी पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें– इस जनवरी Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं 2.2 लाख रुपये की बचत

Kia Carens Facelift फीचर्स, पॉवरट्रेन और मुकाबला?

फीचर्स की बात करें तो, फेसलिफ्ट मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सुइट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों सहित बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा। पॉवरट्रेन के लिहाज से देखें तो इस अपडेटेड MPV में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की समान रेंज होगी, जिसमें कई गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। लॉन्चिंग के बाद भारत में किआ कैरेंस फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai Alcazar, मारुति XL6, MG हेक्टर प्लस और महिंद्रा स्कॉर्पियो N जैसे मॉडल्स से होगा।

यह भी पढ़ें– भारत में इस साल New Renault Duster की लॉन्चिंग टली, जानें कब होगी एंट्री?