KIA EV6 electric SUV: तेलूगु सुपरस्टार नागार्जुन ने अपनी कार कलेक्शन में एक इलेक्ट्रानिक कार को शामिल किया है। ये कार मजह 5.4 सेकेंड में 100 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कार की डिलीवरी लेते वक्त मेगास्टार और उनकी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। आइए नीचे इस कार की खासियत के बारे में जानते है।
KIA EV6 electric SUV: तेलूगु सुपरस्टार नागार्जुन की एक्टिंग और स्टारडम से कौन वाकिफ नहीं है। लेकिन वह शानदार एक्टिंग के अलावा गाड़ियों के लिए भी बहुत फेमस हैं। नागार्जुन अब उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जिनके पास Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार है। हाल ही में ही नागार्जुन ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली है और कार रिसीव करते समय की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
65 लाख रुपये कार की प्राइज
KIA इंडिया में EV6 को दो वेरिएंट्स - GT लाइन और GT लाइन AWD को पेश करती है। भारत में EV6 की स्टार्टिंग प्राइज ₹60.95 लाख (एक्स-शोरूम) है जबकि हाई वेरिएंट का दाम ₹65.95 लाख (एक्स-शोरूम) है। EV6 हुंडई मोटर की Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV का स्सटर कंपनी है जिसे इस साल की स्टार्टिंग में लॉन्च किया गया था। दोनों इलेक्ट्रिक कारें एक ही इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जिसे दो कोरियाई ऑटो दिग्गजों द्वारा को - प्रोड्यूस किया गया है।
18 मिनट में 80 प्रतिशत होगी चार्ज
इस कार में 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ 350 kW DC फास्ट चार्जर दिया गया है। इस चार्जर की मदद से कार को 18 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन में निर्माता ने पेश किया गया है।
5.2 सेकंड में 0 से 100 KM/h की पकड़ती है रफ्तार
कार के परफॉर्मेंस की बात करें तो, Kia EV6 इंडिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। जीटी लाइन एडब्ल्यूडी वेरिएंट में इलेक्ट्रिक मोटर 325 पीएस की पावर और 605 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ईवी महज 5.2 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।