
Kia Seltos facelift
दिग्गज कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia ने 5 जुलाई को अवेटेड 2023 Kia Seltos Facelift को नए लुक, नए इंटीरियर, कई शानदार फीचर्स और एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू की थी। अब इसकी माइलेज से भी पर्दा उठा दिया गया है। बता दें कि कंपनी Seltos को साल 20219 में पेश किया था। किया ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है।
माइलेज
ARAI के अनुसार, नया स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन iMT के साथ 17.7kmpl और DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.9kmpl की माइलेज है। इसकी तुलना में, पुराने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर की ARAI-टेस्ट फ्यूल इकोनॉमी मैनुअल गियरबॉक्स और 16.5kmpl DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.1kmpl थी। इसके अलावा, iMT और AT के साथ 1.5-लीटर डीजल मोटर का ARAI-सर्टीफाइड माइलेज क्रमशः 20.7kmpl और 19.1kmpl है। जबकि, ARAI टेस्ट साइकिल के अनुसार, 1.5-लीटर NA पेट्रोल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 17kmpl और CVT ऑटोमैटिक के साथ 17.7kmpl की माइलेज देता है।
यह भी पढ़ें: MG ने आगामी SUV Yep EV का भारत में पेटेंट किया फाइल
इन SUV कारों से टक्कर
इस मिड साइज एसयूवी की टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर होती है। अभी तक 2023 Kia Seltos SUV facelift की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है। लेकिन सेल्टॉस रेंज की कीमत 10 .90 लाख से लेकर 20 लाख तक है।
ऐसे करें बुक
बता दें कि ग्राहक इस एसयूवी कार को बुक करने के लिए किया डीलरशिप के साथ- साथ कंपनी की वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कार की डिलीवरी में कम समय लेने के लिए नए 'के-कोड' प्रोग्राम का ऐलान किया है। जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2024 Kia Sorento ने किया डेब्यू, बेहतरीन फीचर्स, जानें पूरी डिटेल
Updated on:
27 Jul 2023 11:11 am
Published on:
27 Jul 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
