19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2023 Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन है बेहतर? खरीदने से पहले देख लें डिटेल

Kia Seltos Facelift Vs Hyundai Creta: Kia की सेल्टॉस एसयूवी भारत में सबसे सफल कारों में से एक है। किया के लेटेस्ट वर्जन सेल्टॉस फेसलिफ्ट में कई सारे अपडेट किये गये हैं। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी गाड़ियों से है। आइए जानते हैं कौसी एसयूवी बेस्ट है ?

2 min read
Google source verification
Kia Seltos Facelift Vs Hyundai Creta

Kia Seltos Facelift Vs Hyundai Creta

Kia Seltos Facelift Vs Hyundai Creta: दिग्गज कार निर्माता कंपनी किया ने हाल ही में किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं, जो इसे प्रीमियम बनाते हैं। बता दें Kia की सेल्टॉस एसयूवी भारत में सबसे सफल कारों में से एक है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी गाड़ियों से है।

Kia Seltos facelift और Hyundai Creta पावर

2023 Kia Seltos facelift के इंजन की बात करें तो, पिछले वर्जन के 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को अपग्रेड कर 1.5 लीटर टर्बो- पेट्रोल इंजन में आई है। लेटेस्ट वर्जन का इंजन 150 bhp की पीक पावर और 253 Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं हुंडई क्रेटा की बात करें तो, इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं है। इस साल के अंत में आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार लॉन्च हुई बच्चों वाली रेसर बाइक, कीमत 2.25 लाख, जानें खूबियां

2023 Kia Seltos और Hyundai Creta के फीचर्स में अंतर

फीचर्स की बात करें तो, दोनों ही एसयूवी बेहतरीन फीचर्स से लैस है। लेकिन किया सेल्टोस फेसलिफ्ट में कई फीचर्स अपग्रेड किये गये हैं। जिसमें 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले मिलता है जबकि हुंडई क्रेटा में अभी तक यह फीचर देखने को नहीं मिला है। इसके अलावा स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेवल -2 एडीएएस और कई सारे फीचर्स शामिल है। बता दें आगामी हुंडई क्रेटा में ये सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 8 वीं पास शख्स ने बना दिया धूप से चलने वाला ऑटो