14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई में नजर आई Kia Stinger GT S, लॉन्चिंग से पहले जानें कैसी होगी ये कार

KIA मोटर्स की दमदार कार स्टिंगर जीटी (KIA Stinger GT S) को चेन्नई की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। यहां जानें कैसी होगी ये कार।

2 min read
Google source verification
KIA Stinger GT S

KIA मोटर्स की दमदार कार स्टिंगर जीटी (KIA Stinger GTS) को चेन्नई की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। यहां जानें कैसी होगी ये कार।

दक्षिण कोरिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स अब भारत में जल्द ही एंट्री लेने वाली है। हाल ही में KIA मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी दमदार कार Stinger GT S पेश की थी और अब इस कार को चेन्नई की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

KIA Stinger GT फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है और इसे अब भारत में उतारने की तैयारी की जा रही है। कीमत के लिहाज से ये कार काफी ज्यादा महंगी हो सकती है। स्टिंगर जीटी में 19 इंच 5 स्पोक एलॉय व्हील, ब्रेंबो ब्रेक्स, इलेक्ट्रोनिक ड्राइविंग एेड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

किया मोटर्स ने ऑटो एक्स्पो में अपनी 16 गाड़ियों को भी शोकेस किया था। इसी के साथ कंपनी 2019 से 2021 तक भारत में बहुत सी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/डीजल पर चलने वाली कारें लॉन्च करेगी। कंपनी 2025 तक 16 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी, क्योंकि कंपनी का मानना है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का ही है। अब भारत के लिए कंपनी काम कर रही है और बेहतरीन कारें बना रही है।

इंजन और पावर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया स्टिंगर जीटी में 2.0 लीटर I-4 टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है जो कि 255 एचपी की पावर जनरेट करता है। इस कार में एक और इंजन का ऑप्शन मिलता है, 3.3 लीटर वी6 ट्विन टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है जो कि 365 एचपी की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट, सनरूफ, नेविगेशन सिस्टम, टचस्क्रीन डिस्प्ले, 9 स्पीकर वाला बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये कार सिर्फ 4.4 सेकंड में 96 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 268 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।