
Kia Syros Launched: दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ (Kia India) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros,को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2024 में ही भारत सहित ग्लोबल लेवल पर इसको पेश किया था, उस समय कीमतों की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन आज 1 फरवरी 2025 को इसकी कीमतों से पर्दा हटा दिया गया है।
Kia Syros को 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। जिसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O) शामिल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो आठ विकल्प मौजूद हैं।
कंपनी ने Kia Syros की शुरुआती कीमत 8,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है। टॉप वेरिएंट का प्राइस 16,79,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
| Kia Syros (वेरिएंट) | कीमत (एक्स-शोरूम) |
| HTK | 8,99,900 रुपये |
| HTK (O) | 9,99,900 रुपये |
| HTK+ | 11,49,900 रुपये |
| HTX | 13,29,900 रुपये |
| HTX+ | 15,99,900 रुपये |
| HTX+ (O) | 16,79,900 रुपये |
Kia Syros के पॉवरट्रेन की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलेगा।
Kia Syros के दूसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर डीजल यूनिट होगा जो, 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेटकरने में समर्थ होगा। इस यूनिट के साथ भी दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।
Kia Syros अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 20.75 kmpl तक का ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम होगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 64-कलर की एम्बिएंट मूड लाइटिंग, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, मल्टी लैंग्वेज वीआर कमांड सहित तमाम फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो किआ सिरोस कॉम्पैक्ट SUV में फ्रंट डुअल एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, एक हाई-लाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ADAS लेवल 2 जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
Updated on:
01 Feb 2025 11:29 am
Published on:
01 Feb 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
