
Kia Syros vs Sonet in Hindi: दिग्गज कार ब्रांड किआ ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी KIA SYROS को भारत में पेश कर दिया है। हालांकि, कार की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है, जो अगले साल जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा। इस एसयूवी के लिए बुकिंग 3 जनवरी से स्टार्ट हो जाएगी, डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
यह नई एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूद ब्रांड की ही सोनेट से काफी सिमिलरटीज रखती है, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इन दोनों (Kia Syros और Sonet) ही SUVs में कौन सी गाड़ी किस मामले में बेहतर है।
फीचर्स की बात करें तो, Kia Syros में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3-इंच डुअल स्क्रीन सेटअप, डुअल-जोन एसी, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटड फ्रंट और रियर सीटें, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और पावर विंडो जैसी सुविधांए मिलती हैं।
KIA Sonet के फीचर्स में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसी सुविधांए दी गई हैं।
सेफ्टी के लिहाज से, Syros में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेवल-2 एडीएएस और 360-डिग्री कैमरा जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।
Sonet भी 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 1 ADAS के साथ आती है।
पावरट्रेन के मामले में, Kia Syros SUV को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो, पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। जबकि, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है।
KIA Sonet के पॉवरट्रेन में तीन ऑप्शन मौजूद हैं। जिसमें - पहला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट, दूसरा 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और तीसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन में - पहले विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। दूसरे ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल है।
प्राइस की बात करें तो भारत में, किआ सोनेट 8 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच बिक्री के लिए मौजूद है। Kia Syros की के प्राइस की का अभी खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास होगी।
Published on:
21 Dec 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
