
Kiara Advani Car Collection
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में Mercedes Maybach S580 में स्पॉट किया गया है। पहले भी अभिनेत्री कई लग्जरी कारों में देखा जा चुका है। कियारा इन दिनों अपने करियर के सबसे दौर में हैं, वो भूलभुलैया समेत कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। आज हम इनके कार कलेक्शन के बारे में बात करने वाले हैं।
Audi A8L
अभिनेत्री कियारा आडवाणी के पास नई जर्मन कार ऑडी A8L है। यह कार 3 लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 10Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। कार में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिये हैं जैसे पिछली सीट पर बैठ पैसेंजर के लिए एक कंफटेबल फुट मसाजर, हीट वर्किंग कैपेसिटी , दो एंड्रॉइड टैबलेट, एम्बिएंट लाइटिंग और ड्रिंक्स के लिए एक कूल बॉक्स। इसकी कीमत की बात करें तो, यह सेडान 1.58 करोड़ की आती है।
यह भी पढ़ें: हुंडई ले आई हाई परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कार, 260 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार
BMW x5
बता दें कि कियारा आडवाणी के कार कलेक्शन में ब्लैक कलर BMW x5 एकमात्र एसयूवी है। जिसकी कीमत एक्स शोरूम 98 लाख रुपये है। इसमें 6 सिलेंडर के साथ 3.0 लीटर का इंजन आता है। जो 261 bhp की अधिकतम पावर और 620 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को कियारा अपने करियर के शुरुआती दौर में इस्तेमाल करती थीं।
यह भी पढ़ें: प्रभास के कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी, रेंज रोवर समेत कई लग्जरी कारें शामिल
Updated on:
14 Jul 2023 04:21 pm
Published on:
14 Jul 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
