20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

komaki venice इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्जन हुआ लॉन्च, बैटरी रिमुवल समेत मिलते हैं कई फीचर्स

Komaki Venice Electric Scooter: कोमाकी ने अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कोमाकी वेनिस में रिमुवल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जबकि 3 से साढ़े तीन घंटे में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
Komaki Venice Electric Scooter

Komaki Venice Electric Scooter

Komaki Venice Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी कोमाकी ने अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस अपग्रेड वर्जन में कई सारे फीचर्स जोड़े गये हैं। इसको LiFePO4 ऐप-बेस्ड स्मार्ट बैटरी से लैस किया गया है, जो पहले से ज्यादा आग प्रतिरोधी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी पैक की सेल में आयरन होता है, जो उन्हें आग से अधिक सुरक्षित बनाता है।

फीचर्स

इसके दूसरे फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमें अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3,000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Citroen C5 Aircross में जुड़ा एक और वेरिएंट, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने वेनिस स्पोर्ट क्लासिक मॉडल को 1,03,900 की कीमत पर लॉन्च किया है। यह एक बार चार्ज होने पर 75 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

दूसरी ओर वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल ₹1,49,757 में आती है। जो 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। जिसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

अपग्रेड वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट मॉडल की बात करें तो, 1,67,500 में आती है। जो सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज देती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे है।
यह भी पढ़ें: Kawasaki Z H2 और Z H2 SE भारत में हुई लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां