15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त मंदी के बावजूद लैम्बोर्गिनी ने भारत में बेचीं अरबों रुपये की कारें

मंदी के बावजूद भारत में बिकी अरबों की लैम्बोर्गिनी लैम्बोर्गिनी को खरीदने के लिए भारतीय ग्राहकों ने दिखाई जबरदस्त रुचि लैम्बोर्गिनी ने भारत में बेचे Urus के कुल 50 यूनिट्स

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 30, 2019

lamborghini urus

नई दिल्ली: भारतीय कार मार्केट पिछले दो दशक की सबसे बड़ी मंदी की मार झेल रहा है, इसके बावजूद लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैम्बोर्गिनी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आपको बता दें कि लैम्बोर्गिनी ने अपनी एसयूवी उरुस की लॉन्चिंग के भीतर ही इसके 50 यूनिट्स भारत में बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। ये हैरानी की बात इसलिए भी है क्योंकि ये कोई 10 या 15 लाख की कारें नहीं है बल्कि इस कार की कीमत करोड़ों में है, इसके बावजूद भारत में धड़ल्ले से इस कार की बिक्री हुई है।

फिसलन भरी सड़कों पर ऐसे आपको बचाएगा कार में लगा ये ख़ास सिस्टम

इंजन और पावर

लैम्बोर्गिनी उरुस में 4.0 लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन लगाया गया है जो 6,000 आरपीएम पर 650 hp (478 kW) की मैक्सिमम पावर और 2,250 आरपीएम पर 850 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह कार महज 3.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे से या 12.8 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इस कार की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटे है।

कीमत

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लैम्बॉर्गिनी उरुस की कीमत ( एक्स-शोरूम ) 3.1 करोड़ रुपये और (ऑनरोड ) इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। इसके बावजूद इस कंपनी ने भारत में इस कार के 50 यूनिट्स बेचे हैं। मतलब एक साल के भीतर कंपनी ने भारत में अरबों रुपये की कार बेच दी हैं।

बस कुछ देर के इन्तजार के बाद लॉन्च होगी S-Presso, ये है देश की सबसे छोटी एसयूवी

ख़ास बात ये है कि URUS के 70 प्रतिशत से अधिक ग्राहक पहली बार इस ब्रांड की कार खरीद रहे हैं ऐसे में भारतीय कार मार्केट के लिए ये खबर चौंकाने वाली है। इस कार की जबरदस्त बिक्री को देखते हुए ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इसपर ऑटोमोबाइल सेक्टर की मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है।

इन फीचर्स की वजह से मार्केट में बजेगा maruti spresso का डंका, 30 तारीख को हो रही है लॉन्च