
मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी लेटेस्ट एसयूवी क्यू8 Audi Q8 को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, ऑडी क्यू8 बीजिंग मोटर शो 2018 में भी पेश की जाएगी। हाल ही में ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार का टीजर पेश कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये Suv और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इस प्लैटफॉर्म पर की जाएगी तैयार
लेटेस्ट ऑडी क्यू8 भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेकिन पहले इस एसयूवी को चीन और यूरोप में उतारा जाएगा और उसके बाद भारत में इसको लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, नई ऑडी क्यू8 2019 के आखिर तक भारत में लॉन्च की जाएगी। टीजर में नई ऑडी क्यू8 की शैडोव पिक्चर दिख रही है। ये एसयूवी कंपनी के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। नई ऑडी क्यू8 दिखने में कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी हो सकती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस कार में स्पोटीफाई स्ट्रीमिंग सर्विस, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल असिस्टेंट, हाइटेक ड्राइविंग मोड, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई ऑडी क्यू8 में नया फीचर होगा, जिसके जरिए ऑपरेटिंग सिस्टम में नेविगेशन मैप ऑडी टिपिकल एचईआरई डेटाबेस से यूज होगा। कार चलाते वक्त ड्राइवर नेविगेशन गूगल मैप्स की मदद से हासिल कर सकता है।
इस एसयूवी की कीमत कितनी होगी फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस एसयूवी की कीमत पहले वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। ऑडी क्यू8 एसयूवी की रेंज में सबसे आगे रहेगी। इस एसयूवी में कूपे-मॉडल जैसा डिजाइन है, इसमें 4 पैसेंजर ठीक से बैठ सकते हैं। इस एसयूवी में ऑडी ई ट्रॉन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी होगी। बाजार में आने के बाद नई ऑडी क्यू8 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स6, रैंज रोवर और वॉल्वो एक्स सी90 से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद ये कार कितनी ज्यादा पसंद की जा सकती है।
Published on:
25 Apr 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
