21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lectrix LXS G3.0 और G2.0 ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत महज इतनी, 105 KM की रेंज, जानें पूरी डिटेल

Lectrix LXS G2.0 and 3.0 e-scooters launched: SAR Group की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच Lectrix EV ने LXS को लॉन्च किया है। इसे दो वेरिएंट LXS G2.0 और LXS 3.0 में लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। 16 अगस्त से ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
Lectrix LXS G2.0 and 3.0 e-scooters launched

Lectrix LXS G2.0 and 3.0 e-scooters launched

पिछले कई सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी बढ़ी है। ऐसे में हर वाहन निर्माता कंपनियां टिकाऊ और किफायती वाहन एक के बाद एक पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में SAR Group की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच Lectrix EV ने LXS को लॉन्च किया है। इसे दो वेरिएंट LXS G2.0 और LXS 3.0 में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। 16 अगस्त से ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।


फीचर्स

इनके फीचर्स की बात करें तो, Lectrix LXS इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में कॉइल स्प्रिंग सॉकर मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों पहियों में सीबीएस के साथ ड्रम यूनिट से लैस किया गया है। वे शीटमेटल 10 इंच के पहियों पर चलते हैं। LXS इलेक्ट्रिक इसमें नेविगेशन, फॉलो-मी हेडलैंप, कीलेस एक्सेस, इमरजेंसी एसओएस अलर्ट और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

पावर

Lectrix LXS G2.0 को 2.3 kWh के बैटरी पैक से लैस किया गया है। कंपनी दावा करती है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड इको और पावर दिया गया है। इनकी हाई टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इतनी टोकन मनी के साथ करें बुक

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की बात करें तो, इनकी प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। इच्छुक ग्राहक 499 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक करा सकते हैं। इनकी डिलीवरी 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। ये स्कूटर देश के 100 अधिक शहरों में उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: Kia Seltos facelift की माइलेज आई सामने, इसी महीने हुई है लॉन्च

हाल ही में लॉन्च हुआ था Ambier N8 E-scooter

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश स्थित एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी ने Ambier N8 E-scooter को एक्स शोरूम 1,05,000 और 1,10,000 लाख रुपये में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: MG ने आगामी SUV Yep EV का भारत में पेटेंट किया फाइल