20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए और एडवांस्ड फीचर्स के साथ Lexus ES300h लग्जरी कार हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भारत में लक्ज़री कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने अपनी नई कार ES300h को एडवांस्ड फीचर्स के साथ अपडेट करके लॉन्च कर दिया है जिसे जिसे 2020 में पेश किया गया था।

2 min read
Google source verification
lexus_es_300h_cabin.jpg

Lexus ES 300h

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भारत में लक्ज़री कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने अपनी नई कार ES300h को एडवांस्ड फीचर्स के साथ अपडेट करके लॉन्च कर दिया है जिसे जिसे 2020 में पेश किया गया था। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट एक्सक्यूसिट और लग्जरी को लॉन्च किया है ,जिनका प्रोडक्शन भारत में ही किया गया है। इसी के साथ भारत अब वो चौथा देश बन गया है जहां लेक्सस कारों का प्रोडक्शन हो रहा है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में....

इंजन और पावर

Lexus ES300h में 2.5-लीटर का ट्विन-टर्बो V-6 पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 88 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और यह इंजन 175bhp की पावर और 221Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टू-स्पीड ट्रांसफर केस मिलता है। कार में लगा इंजन न सिर्फ दमदार है बल्कि यह भारत के हर तरह के मौसम में अपना कम शानदार ढंग से करता है।


लंबी है फीचर्स की लिस्ट

बात अगर फीचर्स की करें तो इस अपडेटेड वर्ज़न में मिलता है एक बड़ा टच स्क्रीन सिस्टम, जिसमें वॉयस रिकग्निशन के साथ-साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा आपको इस कार में सेंट्रल कंसोल, कस्टमाइज मल्टीमीडिया सेटिंग्स, अपडेट Boot के लिए हैंड्स-फ्री ओपनिंग और क्लोजिंग फ़ंक्शन जैसे शानदार फीचर्स भी मिल जाएंगे।

कितनी ही कीमत

नई Lexus ES300h के एक्सक्लूसिव वैरिएंट की कीमत 59.71 लाख रुपए और इसके लक्ज़री वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65.81 लाख रुपये है। इस कार की बुकिंग इस साल मई में शुरू कर दी थी। इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी Lexus LX600 मॉडल पर भी तेज़ी से काम कर रही है।