
Mahindra Bolero to Mercedes-Benz AMG g 63
नई दिल्ली: भारत में कार मोडिफिकेशन का जबरदस्त क्रेज है। युवा अपनी नॉर्मल कारों को महंगी और लग्जरी कारों जैसा बनाने के लिए मॉडिफिकेशन का सहारा लेते हैं। आपको बता दें कि मॉडिफिकेशन के बाद किसी भी car को मर्सिडीज , लेंबोर्गिनी जैसा लुक दिया जा सकता है।
मॉडिफिकेशन में दो से तीन लाख तक खर्च आता है। ऐसे में कार की कीमत में मॉडिफिकेशन की कीमत को जोड़े तो यह रकम ज्यादा नहीं होती है। और आप सस्ती कार के दाम में किसी लग्जरी कार वाला फील ले सकते हैं।
महिंद्रा बोलेरो है बेस्ट ( Mahindra Bolero bs6 )
ग्रामीण इलाकों में महिंद्रा बोलेरो bs6 को खूब पसंद किया जाता है। यह ना सिर्फ एक मजबूत एसयूवी है बल्कि यह लो मेंटेनेंस भी है। महिंद्रा बोलेरो बीएस 6 की कीमत महज ₹900000 है। अगर इसे मॉडिफाई ( modified Mahindra Bolero ) ( Bolero modification cost ) ( Mahindra Bolero to Mercedes-Benz AMG g 63 ) ( Mercedes Benz AMG g 63 ) करके मर्सिडीज बेंज एएमजी g63 का लुक दिया जाए तो इसमें महज 300000 का खर्च आता है।
बता दें कि मर्सिडीज बेंज एएमजी g63 की कीमत तकरीबन ढाई करोड रुपए है और आप महक 300000 के खर्च में अपनी बोलेरो को मर्सिडीज की इस एसयूवी जैसा लुक दे सकते हैं। दिल्ली और एनसीआर में ऐसे कई सारे मॉडिफिकेशन सर्विस स्टेशन है जहां पर आप की बोलेरो को मर्सिडीज का लुक दे दिया जाएगा और आप इसे पहचान भी नहीं पाएंगे।
इस मॉडिफिकेशन को काटने में एसयूवी के कुछ अहम पार्ट्स को चेंज किया जाता है जिसमें बोनट कवर, टायर्स, लोगो और ग्रिल के साथ कई अहम पार्ट्स भी शामिल है जिन्हें बदलने के बाद आपकी बोलेरो bs6 मर्सिडीज बेंज एएमजी g63 की तरह दिखने लगती है।
Published on:
03 May 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
