
,,
Boxer Nikhat Zareen: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा हमेशा देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहती रही है। कंपनी ने हाल ही में देश के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग टाइटल जीत के लाने वाली खिलाड़ी निखत जरीन को थार गिफ्ट की है। बता दें कि इसी साल मार्च में दिल्ली में आयोजित विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। महिंद्रा ने पहले घोषणा की थी कि वह ज़रीन को थार एसयूवी उपहार में देकर उनकी उपलब्धि का सम्मान करेगी।
मर्सिडीज खरीदना चाहती थीं निखत
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबकि, बॉक्सर निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग टाइटल जीतने के बाद मर्सिडीज खरीदने चाहती थी लेकिन महिंद्रा की ऐलान के उन्होंने अपनी इरादा बदल दिया था। उन्होनें इसके बाद कहा था “अपने माता-पिता को उमरा के लिए भेजना चाहती हूं, क्योंकि रमजान चल रहा है. मैं घर पर उनसे इस बारे में बात करूंगी।”
यह भी पढ़ें: Kawasaki Z H2 और Z H2 SE भारत में हुई लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां
इंजन और पावर
नई महिंद्रा थार की बात करें तो कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 150PS की पावर और 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन 130PS की पावर जेनरेट करता है। थार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, लेकिन अभी यह 2 डोर में उपलब्ध है जिसकी वजह से रियर सीट्स तक जाने में थोड़ी दिक्कत जरूर होती है। जल्दी ही इसका 4 डोर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: komaki venice इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्जन हुआ लॉन्च
Published on:
10 Aug 2023 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
